बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद है प्याज का रस जाने प्याज से बालों को बढ़ाने के तरीके के बारे में
Onion Juic For Hair Growth : अगर आपके बालों की ग्रोथ रुक गई है और आप भी अपने छोटे बालों को लेकर परेशान है तो ऐसे में आप प्याज का रस बालों में लगा सकते हैं क्योंकि प्याज का रस बालों की ग्रोथ को बढ़ाने का कार्य करता है और बालों से डैंड्रफ को हटाकर बालों को मजबूत और मुलायम बनाता है यह बालों के विकास के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है |
आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति काम के चक्कर में इतना बिजी हो गया है, कि वह अपने शरीर पर पूरी तरह से ध्यान नहीं दे पाता है | जिसकी वजह से वह कमजोर और दुबले- पतले हो जाते हैं, वही इन सभी समस्याओं में आती है बाल झड़ने की समस्या | यह समस्या लगभग दुनिया में बहुत आम सी हो गई है, बहुत से लोग बालों की धीमी ग्रोथ के कारण काफी परेशान रहने लगते हैं |
ऐसे में वे अपने छोटे बालों को लंबा करने के लिए बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त शैंपू तेल, और हेयर केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जो काफी महंगे होते हैं फिर भी उन्हें बालों की समस्या से निराशा ही मिलती है | अगर आप भी इन सभी फालतू खर्चा से बचने के लिए और अपने बालों को लंबा करने के लिए उपाय को ढूंढ रहे हैं तो प्याज का रस बालों की ग्रोथ के लिए सबसे बेस्ट उपाय है | क्योंकि प्याज के रस में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुण जो बालों को लंबा करने में काफी मदद करते हैं | इसके साथ ही यह नए बालों को उगाने के साथ-साथ बालों को जड़ से मजबूत बनाकर बालों से डैंड्रफ को कम करने और हेयर फॉल जैसी समस्याओं को चुटकियों में दूर करता है | पर प्याज के रस को इस्तेमाल करने से पहले आपको प्याज के रस को बालों में लगाने का सही तरीका मालूम होना चाहिए आइए जानते हैं कि प्याज के रस से बाल कैसे बढ़ाए जा सकते हैं |
प्याज के रस से बाल कैसे बढ़ाए
प्याज का रस बालों के वृद्धि के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है क्योंकि प्याज के रस में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुण जो बालों को जड़ से मजबूत बनाकर ,नए बालों को फिर से उगाने में काफी मदद करता है | इसलिए प्याज का रस बालों में लगाने से बाल लंबे और मजबूत बनते हैं आइए जानते हैं कि प्याज के रस से बाल को कैसे बढ़ाया जा सकता है इसे लगाने का सही तरीका क्या है |
प्याज का रस और नारियल तेल
बालों को लंबा करने के लिए प्याज का रस और नारियल तेल का भी फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि प्याज के रस में सल्फर की भरपूर मात्रा पाई जाती है | वहीं नारियल के तेल में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण जो वालों से सभी गंदगी को दूर करके बालों के विकास में तेजी से वृद्धि करते हैं |
बालों में लगाने का तरीका
प्याज का रस और नारियल तेल को बालों में लगाने के लिए सबसे पहले आप 2चम्मच प्याज का रस और 2 चम्मच नारियल के तेल को लेकर उसे अच्छे से मिक्स कर ले |
उसके बाद साफ बालों में अपने स्कैल्प की मदद से इस मिश्रण को बालों में लगाएं |
इस मिश्रण को बालों में लगभग 30 मिनट तक बालों में ऐसे ही छोड़ दें ताकि यह मिश्रण बालों की जड़ों तक अच्छे से पहुंच सके उसके बाद बालों को शैंपू के 7 साल पानी से धो लें
आप इस मिश्रण को हफ्ते में 1-2 बार जरूर लगाएं इससे आपके बालों की ग्रोथ में काफी सुधार होगा |
यह भी पढ़ें- कम समय में बालों को घुटने तक लंबा करने के लिए आजमाएं यह 5 घरेलू उपाय
2. प्याज का रस और मेथी दाना
बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए प्याज के रस के साथ-साथ मेथी दाना भी काफी फायदेमंद होता है | क्योंकि मेथी दाना मल्टीन्यूट्रिएंट्स से भरपूर होता है, जो बालों के रुके हुए विकास को बढ़ाने में मदद करते हैं | वही प्याज के रस में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुण जो बालों की जड़ों को एक्टिवेट करने मैं काफी मदद करता है | इसलिए इन दोनों के आपस में मिक्स करके लगाने से बालों कि ग्रोथ में काफी सुधार होता है |
बालों में लगाने का तरीका
प्याज का रस और मेथी दाना को लगाने के लिए सबसे पहले आपमेथी दाना और कुछ समय के लिए फूलने के लिए रख दें
उसके बाद मेथी दाना को बारीक पीसकर और उसे प्याज के रस में अच्छे से मिक्स कर ले |
उसके बाद इस मिश्रण को बालों में लगाएं और 20-25 मिनट तक इस मिश्रण को ऐसे ही बालों में लगा रहने दें, उसके बाद बालों को शैंपू की मदद से साफ पानी से धो लें .
इस मिश्रण को हफ्ते में 2 बार जरूर लगाए
3. करी पत्ता और प्याज का रस
करी पत्ता और प्याज का रसबालों से संबंधित सभी समस्याओं को दूर करने में काफी फायदेमंद होते हैं क्योंकि कड़ी पत्ता और प्याज का रस बालों में लगाने से बालों की ग्रोथ में विकास होता है यह दोनों बालों में एक्टिवेट की तरह काम करते हैं इसके साथ ही यह बालों को जड़ों से पोषण देखा बालों को स्वस्थ और हेल्दी बनाते हैं वही करी पत्ता सफेद बालों को काला करने और बालों को लंबा बनाने में काफी फायदेमंद माना जाता है |
बालों में लगाने का तरीका
कड़ी पत्ता और प्याज का रस को मिक्स करके लगाने से बालों से डैंड्रफ को कम करके, सफेद बालों को काला करने का काम करते हैं | और नई बालों के विकास में काफी वृद्धि करते हैं |
करी पत्ता और प्याज का रस बालों में लगाने से पहले सबसे पहले आप करी पत्ता को पीस लें और उस पीस हुए करी पत्ता को प्याज के रस में अच्छे से मिक्स कर लें |
अब इस मिश्रण को बालों में लगाएं और बालों को 20-30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें |
उसके बाद वालों को हल्का गुनगुना पानी से अच्छे से धोकर शैंपू से धो लें |
4. प्याज का रस और शहद
शहद बालों को मुलायम, चमकदार और खूबसूरत बनाता है। वहीं, प्याज का रस बालों के विकास को बढ़ावा देता है। प्याज के रस और शहद को एक साथ मिलाकर लगाने से बाल मॉइश्चराइज होते हैं, बाल हेल्दी बने रहते हैं। शहद बालों को नमी देकर उन्हें कंडीशन करता है
बालों में लगाने का तरीका
हेयर ग्रोथ बढ़ाने के लिए प्याज और शहद को मिक्स करके भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2-3 चम्मच प्याज का रस लें।
इसमें 1-2 चम्मच शहद मिलाएं। अब इसे अपने बालों की जड़ों पर अच्छी तरह से लगाएं। एक घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
इस मिश्रण को हफ्ते में 2 बार जरूर लगाए |
5.नींबू, आंवला और प्याज का रस
नींबू ,आंवलाऔर प्याज का रस मिक्स करके लगाने से बालों की ग्रोथ में वृद्धि होती है | यह बालों के विकास में तेजी से वृद्धि करते हैं, क्योंकि नींबू और आंवला में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है | जो कोलेजन के उत्पादन में मदद करता है। यह आपके बालों के रोम को मजबूत करने में मदद करता है, और उन्हें स्वस्थ बनाता है। यह डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करता है और बालों को स्वस्थ व मजबूत बनाता है | जो बालों को तेजी से बढ़ने में मदद करते हैं, इसी के साथ यह बालों से संबंधित सभी समस्याओं को दूर करने में काफी फायदेमंद होते हैं | इसलिए प्याज का रस और नींबू ,आंवला को मिक्स करके लगाने से बाल जल्दी से बढ़ने लगते हैं |
बालों में लगाने का तरीका
प्याज के हेयर मास्क से बालों को मोटा और घना किया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए प्याज के रस में नींबू का रस और आंवला पाउडर डालें |
इसके बाद इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें. अब इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं और करीब 30 मिनट के लिए छोड़ दें |
करीब 30 मिनट बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें |
इसमें मिश्रण को आप हफ्ते में 1- 2 बार जरूर लगाएं |
6. प्याज का रस और जैतून तेल
प्याज का रस और जैतून का तेल बालों को स्वस्थ और चमकदार बना सकता है और आपके बालों को कंडीशन का काम भी करता है | इसके साथ ही यह बालों को कोमल बना सकता है, इसके साथ ही यह बालों को हाइड्रेट करके बालों को अंदर से मजबूत करता है| जैतून के तेल और प्याज के रस का यह मिश्रण बालों को मजबूत बनाता है और बालों के विकास में वृद्धि करता है | यह नए बाल को उगाने में मदद करता है |
बालों में लगाने का तरीका
जैतून का तेल और प्याज के रस को बालों में लगाने के लिए सबसे पहले आप 3 चम्मच प्याज का रस ,2 चम्मच जैतून का तेल को लेकर उन दोनों को अच्छे से मिक्स कर ले |
उसके बाद इस मिश्रण को बालों में इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं और 5 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
इसे 2 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर एक माइल्ड शैंपू का उपयोग करके बालों को धो लें।
प्याज का रस बालों में कितने दिन लगाना चाहिए
बालों पर प्याज लगाने का सबसे आसान और असरदार तरीका है प्याज का रस लगाना. प्याज का रस (Onion Juice) बालों की ग्रोथ प्रोमोट करता है और इससे बालों का झड़ना रुकने में भी असर दिखता है. अब आपके मन में यही सवाल आया होगा कि प्याज का रस बालों में कितने दिन लगाना चाहिए जिसकी वजह से हम अपने बालों को जल्दी से बड़ा कर सकें | मडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार प्याज का रस एलोपीसिया, स्कैल्प में खुजली, रुखापन, हेयर फॉल कंट्रोल, डैंड्रफ, सफेद बाल और नए बालों की तेज ग्रोथ में भी मददगार हो सकता है |
मेडिकल रिपोर्ट्स के अनुसार , 2 दिन में 1 बार प्याज का रस लगाना बेस्ट होता है. ऐसा करने से 2 हफ्ते में हेयर ग्रोथ शुरु हो जाती है. इससे ना सिर्फ हेयर फॉल कम हो जाता है, बल्कि 6 सप्ताह से स्कैल्प में नए बाल भी उगने लगते हैं |
People also ask :
Q-1 प्याज का रस बालों में कितने दिन लगाना चाहिए ?
Ans- प्याज के रस को बालों में 2 दिन में एक बार जरूर लगाएं इससे आपके बालों की ग्रोथ जल्दी ही बढ़ने से शुरू हो जाएगी | ऐसा करने से यकीनन आपके बाल 2 सप्ताह में बढ़ते हुए नजर आएंगे प्याज का रस न सिर्फ बालों को गिरने से कम करता है बल्कि बालों के फिर से उगाने और उन्हें तेजी से बढ़ाने का काम भी करता है |
Q-2 क्या सच में प्याज से बाल बढ़ते हैं |
Ans- जी हां आपने सही सुना प्याज का रस बालों के विकास के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है इसलिए प्याज का रस और नारियल तेल को मिक्स करके लगाने से आपके बाल जल्दी ही बढ़ने लगेंगे और यह बालों को जड़ से मजबूत बनाकर बालों को चमकदार बनाता है |
Q-3 क्या मैं रोज प्याज का रस अपने बालों में लगा सकती हूं ?
Ans- जी हां, आप रोजाना प्याज के रस को अपने बालों में लगा सकते हैं | पर प्याज के रस को अपने बालों में अधिक समय तक लगा न रहने दे, क्योंकि अधिक समय तक प्याज का रस वालों में लगा रहने से यह वालों को नुकसान भी पहुंचा सकता है | इसलिए इसे कम से कम बालों में 30 मिनट तक ही लगा रहने दे |