आलू से चेहरे के दाग धब्बे हटाने का सबसे आसान तरीका जाने चेहरे पर आलू के रस लगाने के फायदे और नुकसान
चेहरे पर आलू के रस के फायदे और नुकसान के बारे में जानें। आलू के रस से प्राप्त होने वाली त्वचा की देखभाल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।आज हम इस लेख में आपको चेहरे पर आलू का रस लगाने से क्या-क्या फायदे होते हैं, और आलू का रस को चेहरे पर कैसे लगाया जाता है |
Patoto For Skin Care : आजकल, प्रदूषण, धूल, धूप, और तनाव के कारण हमारी त्वचा कई समस्याओं का सामना कर रही है। इस लेख में, हम आपको चेहरे पर आलू के रस के फायदों के बारे में बताएंगे | जिससे आप अपनी त्वचा की देखभाल में सहायक हो सकते है |
आलू का रस एक प्राकृतिक त्वचा देखभाल उत्पाद है जिसका उपयोग सभी तरह की त्वचा की समस्याओं के इलाज के लिए किया जा सकता है. आलू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं जो चेहरे से मुहांसों के छुटे हुए दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकते हैं. क्योंकि आलू का रस में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं | जो त्वचा की सभी अशुद्धियों को निकालकर त्वचा को चमकदार और कोमल बनाता है | और त्वचा को पराबैगनी किरणों से भी बचाता है | आलू का रस त्वचा को हाइड्रेट भी रखता है और सूखापन को दूर करता है.
अगर आप भी पिंपल डार्क सर्कल ,दाग धब्बों आदि अन्य समस्या से छुटकारा पाने के लिए क्या कुछ नहीं करते हम बहुत सी होममेड ट्रीटमेंट और बहुत सी दवाइयों को करते-करते थक गए हैं तो बस| क्योंकि हम एक राज की बात बताने वाले हैं कि आप अपने चेहरे पर आलू का रस लगा सकते हैं, क्योंकि आलू का रस चेहरे पर लगाने से इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं | आज हम इस लेख में आपको चेहरे पर आलू का रस लगाने से क्या-क्या फायदे होते हैं, और आलू का रस को चेहरे पर कैसे लगाया जाता है | यह बताने वाले आइए जानते हैं कि स्किन केयर के लिए आलू कैसे फायदेमंद है.
चेहरे पर आलू के रस लगाने के फायदे
आलू का रस त्वचा की रंगत में सुधार के लिए फायदेमंद-
चेहरे पर आलू का रस लगाने से त्वचा की रंगत में सुधार आया आता है, क्योंकिआलू के रस में पाये जाने वाले विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट गुण, त्वचा की रंगत में सुधार करते हैं। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा के कालेपन को कम करके त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है | जिससे आपकी त्वचा खिली खिली और जवा दिखाई देगी |
चेहरे पर लगाने का तरीका
चेहरे पर आलू का रस लगाने के लिए सबसे पहले आपको दो आलू लेकर उनको कद्दूकस करके या मिक्सी में पीसकर उनका जूस निकाल ले .
उसके बाद उसे छलनी की मदद से छान लें .
अब इसमें 1 चम्मच नींबू के रस और 2 चम्मच दूध को मिलाकर अच्छे से मिक्स कर ले |
उसके बाद चेहरे को साफ पानी से धोकर इस मिश्रण को लगाएं .
और 15 मिनट तक चेहरे की अच्छे से मसाज करें इससे आपकी त्वचा बहुत ही ग्लो करने लगेगी और आपके चेहरे पर एक अलग ही लुक दिखाई देगा |
2.आलू का रस चेहरे से दाग-धब्बे को दूर करने में फायदेमंद -
दिनभर की भागदौड़ भरी जिंदगी में चेहरे पर दाग धब्बे होना एक आम बात सी हो गई हैं | इसका कारण है, बढ़ते प्रदूषण, धूल, मिट्टी आदि जिसकी वजह से हमारे चेहरे की चमक खो गई है . प्रदूषण में रहने की वजह से चेहरे पर दाग धब्बे होने लगते हैं। ऐसे में चेहरा बेहद खराब लगने लगता है।अगर आपके चेहरे पर दाग- धब्बे बहुत ज्यादा हो गए हैं और आप चाहते हैं कि आपके चेहरे से दाग धब्बे हट जाएं और आपका चेहरा गोरा और ग्लोइंग दिखे तो आप आलू के रस का इस्तेमाल करें . क्योंकि आलू के रस में मौजूद पोषक तत्व आपके चेहरे से दाग धब्बों को हटाने के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं |
चेहरे पर लगाने का तरीका
चेहरे पर आलू का रस लगाने के लिए सबसे पहले आपको दो चम्मच आलू के रस को लेकर थोड़ी से मुल्तानी मिट्टी और शहद को मिलाकर पेस्ट बना लें।
इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। और 15-20 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें उसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो ले |
3. आलू का रस चेहरे से मुंहासे दूर करता है
अगर आप भी मुहासे की समस्या से परेशान है तो, और अगर आप भी चेहरे से मुंहासे को जड़ से खत्म करने के लिए उपाय ढूंढ रहे हैं, तो आलू का रस सबसे बेस्ट है | क्योंकि आलू के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासों के कारणों को दूर करने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा, यह त्वचा के अंदर की सफाई करने में भी मदद करता है जिससे नए मुंहासे नहीं बनते हैं। इसलिए आलू सिर्फ सब्जियों में खाने के लिए ही फायदेमंद नहीं होता है, बल्कि स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है |
चेहरे पर लगाने का तरीका
चेहरे से मुहांसों को दूर करने के लिए आलू सबसे बेस्ट तरीका है इसके लिए आपको सबसे पहले 2 आलू लेकर उसे कद्दूकस करके उसका रस निकाल ले .
उसके बाद उसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल और1 चम्मच शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाएं .
और चेहरे की 15 मिनट तक अच्छे से मसाज करें इससे आपके मुहासे जल्दी ही ठीक हो जाएंगे और आपकी त्वचा हमेशा चमकदार और बेदाग दिखाई देगी |
4. आलू का रस डार्क सर्कल को दूर करता है
आलू के रस का नियमित उपयोग करने से चेहरे से डार्क सर्कल को कम किया जा सकता है। क्योंकि उसमें मौजूद विटामिन E त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है और छायाप्रभावों को कम करने में सहायक होता है।अगर आपके आंखों के नीचे काले घेरे किया डार्क सर्कल हो गए हैं, तो ऐसे में आप आलू का रस लगा सकते हैं | इससे आपके आंखों के नीचे होने वाले काले घेरे जल्दी ही खत्म हो जाएंगे |
यह डार्क सर्कल अक्सर तनाव ,चिंता, नींद पूरी ना होना आदि कारणों की वजह से होते हैं जिसका असर हमारी आंखों पर पड़ता है इससे हमारे आंखों के नीचे काले निशान बन जाते हैं जिन्हें डार्क सर्कल कहते हैं | यह डाक सर्कल त्वचा की लुक को खराब करते हैं इसलिए इन्हें दूर करने के लिए आप आलू का रस लगा सकते हैं | जिससे यह बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगे |
चेहरे पर लगाने का तरीका
डार्क सर्कल को कम करने के लिए आप आलू के रस और शहद नींबू का रस मिलाकर लगाने से आप के डार्क सर्कल जल्दी ही ठीक हो जाएंगे .
इसके लिए आपको चाहिए 2 चम्मच आलू का रस ,1 चम्मच शहद,1 चम्मच नींबू का रस अब इन तीनों चीजों को एक कटोरी में अच्छी तरह से मिक्स कर ले .
उसके बाद चेहरे को साफ पानी से धोकर . इस पेस्ट को हल्के हाथ से लगाएं |
और 15-20 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें ताकि यह पेस्ट त्वचा के अंदर तक समा सकें .
जिससे यह डार्क सर्कल जल्दी ही ठीक हो जाएंगे ऐसा आप हफ्ते में 2-3 बार जरूर करें इससे आपको काफी फायदा मिलेगा |
5. आलू का रस झुर्रियों को दूर करने में फायदेमंद होता है
बढ़ती उम्र और गलत खानपान की वजह से चेहरे पर झुरिया होना एक आम बात है ऐसे में आपको कहीं फंक्शन में जाना पड़ जाए तो आप आपको इन झुर्रियों की वजह से आपको बहुत शर्मिंदा होना पड़ता है क्योंकि यह आपकी सुंदरता को खराब करता है इसलिए आपकी इन्हीं इसी समस्या को दूर करने के लिए हम आपको आलू के रस के बारे में बताने वाले हैं जिसे लगाने से आप अपने चेहरे की झुर्रियों को बहुत आसानी से खत्म कर सकते हैं |
आलू के रस को चेहरे पर लगाने का तरीका
चेहरे से झुर्रियों को खत्म करने के लिए आपको चाहिए चेहरे से झुर्रियों को दूर करने के लिए आप आलू के रस और दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं | इसके लिए आप करीब दो चम्मच आलू के रस में ग्लिसरीन की 1/2 चम्मच और दूध 1/2 चम्मच मिलाकर उसका मिश्रण तैयार कर ले । उसके बाद इस मिश्रण को चेहरे पर झुर्रियों वाली जगह पर लगाएं और 15 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें उसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें | ऐसा करने से आपके चेहरे से झुर्रियों तेजी से कम हो जाएंगे |
6. आलू का रस चेहरे को चमकदार बनाने के लिए फायदेमंद
आलू का रस त्वचा से संबंधित सभी समस्याओं को दूर करने के साथ-साथ चेहरे को कोमल और चमकदार बनाने बनाने के लिए भी फायदेमंद होता है | क्योंकि यह सभी पोषक तत्व और विटामिंस से भरपूर होने के कारण त्वचा की सभी समस्याओं को चुटकियों में खत्म कर देता है | आलू का रस चेहरे के लिए एक ब्लीचिंग की तरह काम करता है | यह चेहरे से सभी गंदगी को निकालकर चेहरे को कोमल और चमकदार बनाने में मदद करता है और चेहरे के बंद रोम छिद्रों को खोलकर त्वचा को ऑक्सीजन पहुंचाने में मदद करता है |
आलू के रस को चेहरे पर लगाने का तरीका
जिस तरह आलू का रस चेहरे से मुहासे, डार्क सर्कल, रूखी त्वचा और दाग धब्बे जैसी समस्याओं को दूर करने में फायदेमंद होता है | वही यह चेहरे को चमकदार और कोमल बनाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है|
चमकदार और कोमल त्वचा पाने के लिए आपको चाहिए 2 चम्मच आलू का रस, गुलाब जल ,ग्लिसरीन,एक चुटकी हल्दी इन सभी को एक कटोरी में करके अच्छे से मिक्स कर ले .
उसके बाद साफ चेहरे पर इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगाएं .
और इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें,पेस्ट को सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें .
इससे आपकी त्वचा में काफी सुधार आएगा और त्वचा चमकदार दिखाई देगी |
चेहरे पर आलू के रस लगाने के नुकसान
आलू का रस वैसे तो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है पर जितना स्किन के लिए फायदेमंद होता है | वही पर इसका सही से इस्तेमाल न करने से कुछ नुकसान भी हो सकते हैं जिन्हें हम अनदेखा नहीं कर सकते हैं |
इसके अलावा कई लोग इसका इस्तेमाल अपनी स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करते हैं। यह स्किन की रंगत को सुधारने से लेकर एंटी-एजिंग की परेशानी को दूर करने में असरदार होता है। आलू स्किन के लिए काफी अच्छा भी होता है। पर इसका इस्तेमाल करने से पहले आपको इसके नुकसान के बारे में जानना बहुत आवश्यक है | आइए जानते हैं चेहरे पर किन लोगों को चेहरे पर आलू नहीं लगाना चाहिए और इसके क्या क्या नुकसान हो सकते हैं |
त्वचा में एलर्जी
माना जाता है कि आलू का रस पर लगाने से त्वचा रंगत में सुधार आता है लेकिन कुछ लोगज्यादा सुंदर दिखने के लिए अपने चेहरे पर बार-बार आलू रगड़ते हैं .
जिसकी वजह से उनकी त्वचा पर खुजली की समस्या हो सकती है | इसलिए आप सप्ताह में 1-2 बार ही आलू के रस लगाएं | जिसे आपकी त्वचा स्वस्थ और सुंदर बनी रहे | इसलिए आलू के रस का उपयोग उचित मात्रा में ही करें | इसलिए त्वचा पर आलू के रस का प्रयोग करने से पहले आपको अपनी त्वचा की प्राकृतिक प्रतिक्रिया को ध्यान में रखना चाहिए।
2. त्वचा को रूखी और बेजान बनाना
आलू का रस प्राकृतिक रूप से रूखी त्वचा का कारण बन सकता है, खासकर यदि आपकी त्वचा रूखी है। तो आलू का रस चेहरे पर उचित मात्रा से ज्यादा लगाने पर आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो सकती है क्योंकि आलू का रस ज्यादा लगाने से त्वचा की नमी में कमी हो सकती है और यह दर्द, खुजली, और त्वचा के खराब होने का कारण बन सकता है।
3. स्किन पर लालिमा की समस्या
कई बार बहुत से लोगों स्किन की सेंसिटिव होने की वजह से उनका चेहरा तुरंत लाल हो जाता है. वह कुछ भी लगाते हैं तो उनका चेहरा तुरंत लाल हो जाता है | ऐसे में चेहरे पर आलू को लगाने से उनकी स्किन लाल दिखाई देती है और कई लोगों की स्किन धूप में जाने से लाल होती हैं इसका कारण लेटेक्स एलर्जी हो सकता है। जो व्यक्ति लेटेक्स एलर्जी से ग्रसित है। तो ऐसे में उन्हें आलू का प्रयोग नहीं करना चाहिए |
4. त्वचा के लिए असुरक्षित
आलू के रस का असुरक्षित तरीके से इस्तेमाल करने से त्वचा के लिए कुछ नकरात्मक प्रभाव हो सकते हैं, जैसे कि त्वचा में रंग बदलना, त्वचा की प्राकृतिक सुरक्षा में कमी, या त्वचा की भीतरी परत को प्रभावित करता है | ऐसे मैं आपको त्वचा पर आलू लगाने से पहले एक पैच टेस्ट जरूर करवाना चाहिए उसके बाद ही चेहरे पर आलू के रस को लगाएं |
5.त्वचा की संवेदनशीलता
कुछ लोगों को कच्चे आलू से संवेदनशीलता हो सकती है। दरअसल, कुछ लोगों को आलू से लेटेक्स एलर्जी हो सकती है | कुछ लोगों को कच्चे आलू से संवेदनशीलता हो सकती है। दरअसल, कुछ लोगों को आलू से लेटेक्स एलर्जी हो सकती है। यह पेटैटिन से भी जुड़ा हो सकता है। कुछ लोगों को गाजर, टमाटर, सेब और केले से भी लेटेक्स एलर्जी हो सकती है। अगर आपको लेटेक्स एलर्जी या फिर कच्चे आलू से संवेदनशीलता है, तो स्किन पर आलू का इस्तेमाल न करें।
निष्कर्ष
आलू के रस का उपयोग त्वचा की सुरक्षा, निखार और उपचार के लिए एक प्राकृतिक तरीका है। यह त्वचा को अंदर से पोषण प्रदान करता है और उसे स्वस्थ और सुंदर बनाए रखता है। हालांकि, सावधानी बरतने के साथ ही आलू के रस का इस्तेमाल करना जरूरी है, ताकि नुकसान से बचा जा सके।
People Also Ask :
Q-1 क्या आलू के रस का प्रयोग त्वचा को निखार और गोरापन देता है?
Ans- जी हां चेहरे पर आलू के रस का प्रयोग करने से त्वचा को निकाल और गोरापन मिलता है क्योंकि इसमें पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुण जो त्वचा से अशुद्धियों निकालकर त्वचा को बेदाग और गोरा करने में मदद करता है |विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स के कारण इसका प्रयोग करने से त्वचा संबंधी शब्द से संबंधित सभी समस्याएं दूर होती है |
Q-2 क्या और आलू का प्रयोग हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है?
Ans- नहीं | आलू का उपयोग हर तरह की त्वचा के लिए जरूरी नहीं है क्योंकि किसी की सेंसिटिव स्किन होने की वजह से उसका चेहरा लाल पड़ जाता है और उसे चेहरे पर और खुजली जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है | ऐसे में आप डॉक्टर से परामर्श लें |
Q-3 आलू को चेहरे पर रगड़ने से क्या होता है?
Ans- आलू को चेहरे पर रगड़ने से आपकी स्किन पर खुजलीऔर जलन जैसी समस्या हो सकती है, ऐसे में अगर आपको पहले से ही स्किन पर एलर्जी हो रही है | तो आप आलू का प्रयोग ना करें खासतौर पर सेंसिटिव स्किन वाले आलू का उपयोग करने से बचें |
Q-4 आलू के दाग धब्बे कैसे दूर करें?
Ans- अगर आप भीअपने चेहरे से दाग धब्बों को हटाना चाहते हैं | तो ऐसे में आप 2 चम्मच आलू का रस , ½ शहद और थोड़ी-सी मुलतानी मिट्टी को लेकर इन तीनों का पेस्ट बनाले उसके बाद प्यारे को दबकर इस पेस्ट को लगाएं | और 15-20 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें उसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें |