सफेद बालों को चुटकियों में करें काला ,जाने सफेद बाल होने का कारण और उसके उपाय
White Hair Remedies : आजकल कम उम्र में ही लोगों के बाल सफेद होने लगते हैं ,इसका कारण बढ़ते प्रदूषण धूल मिट्टी शरीर में पोषक तत्वों की कमी केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से होते हैं | इससे हमारे बाल जल्दी ही खराब होने लगते हैं ,अक्सर लोग सफेद बालों को काला करने के लिए केमिकल युक्त डाई का इस्तेमाल करते हैं| जो हमारे बालों को नुकसान पहुंचाते हैं|
इसलिए बहुत से लोग डाई के बजाए बालों को काला करने के लिए मेहंदी का भी प्रयोग करते हैं | इससे बालों को काला करने में मदद मिलती है, पर कुछ सफेद बाल फिर से दिखाई देने लगते हैं | लेकिन क्या आप जानते हैं | बालों को काला करने के कई अन्य तरीके भी हैं जिनकी मदद से आप अपने सफेद बालों को फिर से काला कर सकते हैं| और बालों को चमकदार बना सकते है | पर इन तरीकों को जानने से पहले सफेद बाल होने का कारण जानना बहुत आवश्यक है आइए जानते हैं सफेद बाल किस कारण से होते हैं—
सफेद बाल होने का कारण
अनुवांशिक कारण
प्रोटीन की कमी
विटामिन B12 की कमी
वर्नर सिंड्रोम
डाउन सिंड्रोम
अधिक दवाइयों का सेवन करने से
तनाव
बिना डाई सफेद बालों को काला करने के पांच सबसे आसान तरीके
आंवला से करें सफेद बाल को काला |
एलोवेरा और तेल से करें सफेद बाल को काला |
नारियल तेल और कड़ी पत्ता से करें सफेद बालों को काला |
मेहंदी और कॉफी का हेयर मास्क |
प्याज का रस |
चाय पत्ती से करें सफेद बाल को काला |
बालों में लगाने का तरीका
सफेद बाल होने का कारण
सफेद बाद होने के कई कारण हो सकते हैं ,जैसे उम्र बढ़ने के साथ-साथ बाल सफेद होना एक प्राकृतिक बदलाव है| हालांकि आज के समय में प्रदूषण और अन्य हार्मोन अन्य कारणों से भी बालों के सफेद होने की समस्या देखने को मिल रही है| चिकित्सीय भाषा में बालों को सफेद होने की प्रक्रिया को केनिटाइस कहते हैं| महिला और पुरुष दोनों में ही यह समस्या हो रही है क्या बालों के सफेद होने के कारण जानते हैं आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे कि सफेद बाल क्यों हो जाते हैं—
अनुवांशिक कारण :-
सफेद बाल होने का एक मुख्य कारण आनुवंशिक कारण भी है ,जो माता-पिता या परिवार के किसी पीढ़ी में इस तरह की समस्या रही है |तो आनुवंशिकता के कारण आगे भी ऐसे ही चलती रहती हैं जिससे कि कम उम्र में ही सफेद बाल होने लगते हैं |
प्रोटीन की कमी :-
शरीर में प्रोटीन की कमी के कारण भी बाल सफेद होने लगते हैं, प्रोटीन की कमी के कारण बाल सफेद होना एक बहुत ही सामान्य कारण है | कम उम्र में सफेद बाल होना एक बड़ी समस्या है |--
विटामिन B12 की कमी :-
शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी
के कारण बाल सफेद होने लगते हैं, क्योंकि विटामिन की कमी से बालों को उचित पोषण नहीं मिल पाता है ,जिसकी वजह से कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं| विटामिन B12 की कमी के कारण बाल सफेद होने की समस्या तेजी से बढ़ रही है |
.
वर्नर सिंड्रोम :-
वर्नर सिंड्रोम एक ऐसी बीमारी है, जिसमें व्यक्ति की त्वचा का रंग बदल जाता है और उसे धुंधला दिखने लगता है, जिसे मोतयाबिंद कहते हैं |यह एक अनुवांशिक बीमारी है , जिससे व्यक्ति कम उम्र में ही बुढ़ापे का शिकार हो जाते हैं| और उनके बाल जल्दी ही सफेद होने लगते हैं | सफेद बालों का क्या कारण है, क्योंकि बर्नर सिंड्रोम एक ऐसी बीमारी है जिससे कम उम्र में ही व्यक्ति बुढ़ापे का शिकार हो जाता है | और उनके बाल जल्दी ही सफेद होने लगते हैं|
डाउन सिंड्रोम : -
डाउन सिंड्रोम एक आनुवंशिक विकार है जिससे चेहरा और नाक चपटा हो जाता है और गर्दन छोटी हो जाती है ,मानसिक विकलांगता और वर्गों का रंग सफेद होने से बचाता है |
अधिक दवाइयों का सेवन करने से:-
अगर आप कोई लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रस्त हैं जिसकी वजह से आपको अधिक दवाइयों का सेवन करना पड़ता है इसी वजह से हमारे आपके बालों का रंग सफेद होने लगता है |
तनाव :-
रिसर्च के अनुसार तनाव के वक्त बढ़ने वाले हार्मोन एडिनॉइड ,कॉर्टिसोल]
, मेलानोसाइट कोशिकाओं को प्रभावित करना शुरू कर देते हैं जिसकी वजह से बालों का रंग सफेद होने लगता है
बिना डाई सफेद बालों को काला करने के पांच सबसे आसान तरीके
बिना डाई सफेद वालों को नेचुरल तरीके से काला करने का सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं जिनके इस्तेमाल करने से आपके सफेद बाल जल्दी से काले होने लगेंगे | आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में—
आंवला से करें सफेद बाल को काला
आंवले का प्रयोग और सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला करने काम है, क्योंकि आंवले में कॉलेजन और विटामिन सी के गुण पाए जाते हैं, जिससे सफेद बाल कम होने लगते हैं और बाल मजबूत और लंबे बनते हैं |
बालों में लगाने का तरीका
सफेद बालों को काला करने के लिए आप को एक ही अटैक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं |
सफेद बालों को काला करने के लिए आप आंवला को एक हेयर पैक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं |
उसके बाद इस हेयर पैक को आप किसी भी टाइम लगा सकते हैं
इस है पैक को हफ्ते में 2-3बार लगा सकते हैं|-----
एलोवेरा और तेल से करें सफेद बाल को काला
एलोवेरा और तेल लगाने से आपके बाल जल्दी ही काले होने लगेंगे क्योंकि एलोवेरा में पाए जाने ,वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण जो सफेद बालों को जड़ से काला करने में आपकी मदद करेंगे |
एलोवेरा जितना कि स्किन के दाग धब्बों को हटाने के लिए फायदेमंद होता है उतना ही वालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है ,जो बालों को हाइड्रेट रखता है और सफेद बाल होने से रोकता है | एलोवेरा और तेल का हेयर पैक लगाने से आपके पास जल्द ही सफेद बाल काले हो जाएंगे |
बालों में लगाने का तरीका :-
एलोवेरा बालों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है |आप एलोवेरा में नारियल सरसों या जैतून का तेल एलोवेरा में मिलाकर मिला ले, उसके बाद इस मिश्रण को बालों में अच्छे से लगाएं
उसके बाद इस मिश्रण को आप 2-3 घंटे तक बालों में लगाकर ऐसे ही छोड़ दें ,उसके बाद बालों को शैंपू से धो लें | आप इस हेयर पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगाएं | इससे आपके सफेद होने से बचेंगे और बाल जड़ से मजबूत और चमकदार बने रहेंगे |
नारियल तेल और कड़ी पत्ता से करें सफेद बालों को काला
बालों के लिए नारियल का तेल और कड़ी पत्ते भी बहुत फायदेमंद होते हैं, नारियल तेल और कड़ी पत्ते को लगाने से आप सफेद बालों को जल्दी से छुटकारा पा सकते हैं |
क्योंकि नारियल तेल और कड़ी पत्ता में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण जो सफेद बालों को जड़ से काला करने का काम करते हैं |
बालों में लगाने का तरीका
सफेद बालों को काला करने के हेयर पैक बनाने के लिए आपको चाहिए कुछ
सामग्री - 1/8 कप - नारियल तेल
1/4 कप - कड़ी पत्ता
सबसे पहले आप नारियल तेल और कडीपत्ता को मिलाकर गरम कर ले और उस दिल को ठंडा होने के लिए रख दें |
तेल ठंडा होने के बाद, इस मिश्रण को आप अपने बालों में अच्छे से लगाएं और 1-2 घंटे के लिए वालों को ऐसे ही छोड़ दें |
इस हेयर पैक को हफ्ते में 2 बार अवश्य लगाएं इससे आपके बाल जल्दी ही काले होने लगेंगे |
मेहंदी और कॉफी का हेयर मास्क
बालों को काला करने के लिए मेहंदी और कॉपी का हेयर पैक काफी फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि मेहंदी बालों को मुलायम और सफेद बालों को काला करने में मदद करती है| यह मेहंदी और को भी बालों से डैंड्रफ को हटाकर बालों को मजबूत और चमकदार बनाती है |
बालों में लगाने का तरीका
सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला करने के लिए आप मेहंदी और कॉफी का हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं| इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको मेहंदी और कॉफी की जरूरत पड़ेगी |
सामग्री - 1 कप - पानी
1 चम्मच - कॉफी पाउडर
1 कटोरी - मेहंदी
हेयर पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए एक कप पानी में एक चम्मच कॉफी पाउडर को डालकर इसे उबाल ले और इसे ठंडा होने के लिए रख दें |
अब उबली हुई कॉफी में मेहंदी पाउडर को अच्छे से मिक्स कर ले ,उसके बाद इस हेयर पैक को अपने बालों में अच्छे से लगाएं |
और इसे 10-15 मिनट के लिए बालों को ऐसे ही छोड़ दें ताकि यह हेयर पैक बालों की जड़ों तक अच्छे से समा सके |
इसके बाद बालों को पानी से धो लें | इससे आपके बालों का रंग नजरों से काला दिखाई देने लगेगा |
इस हेयर पैक हो आप महीने में 2-3 जरूर लगाएं इससे आपके बालों पर बहुत असर दिखाई देगा |
प्याज का रस
सफेद बालों को काला करने के लिए आप प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं ,क्योंकि प्याज anti-bacterial गुणों से भरपूर होने के कारण, प्याज के रस को लगाने से डैंड्रफ से छुटकारा मिल जाता है | वहीं दूसरी ओर प्याज के एंटीऑक्सीडेंट गुण ना
सिर्फ बालों को काला बनाने में असरदार है ,बल्कि बालों को सफेद होने से भी रोकता है|
बालों में लगाने का तरीका
सफेद बालों को नेचुरल तरीके से काला करने के लिए आपको चाहिए प्याज का रस |
सामग्री - 1 - प्याज
सबसे पहले आप एक प्याज को लेकर उसका रस निकाल ले |
उसके बाद आप इस मिश्रण को अपने बालों में अच्छे से लगाएं और 30 मिनट के लिए बालों को ऐसे ही छोड़ दें, ताकि यह मिश्रण बालों की गहराई में जाकर बालों को काला सके और बालों को गिरने से कम करें |
इसके बाद बालों को पानी से धो दें ,इससे आपके बालों का कालापन बढ़ेगा |
चाय पत्ती से करें सफेद बाल को काला
सफेद बालों को काला करने का सबसे आसान उपाय एक चाय पत्ती भी है ,चाय पत्ती एक नेचुरल डाई होती है जिसे लगाने से बाल काले होते हैं और काली चाय समय से पहले सफेद हुए बालों को काला करती है |
बालों में लगाने का तरीका
सामग्री - 1 चम्मच - चाय पत्ती
हेयर पैक बनाने के लिए आपको चाहिए 2 चम्मच चाय पत्ती को पानी में उबाल लें |
और ठंडा होने के लिए रख दें | |
उसके बाद इस मिश्रण को बालों में अच्छे से लगाएं और 1 घंटे तक वालों को ऐसे ही छोड़ दें |
उसके बाद बालों को पानी से धोकर उसे शैंपू से धो दें |
Q - 1 सफेद बालों को फिर से काला कैसे करें ?
Ans बालों को फिर से काला करने के सबसे आसान उपाय चाय पत्ती है इसका हेयर पैक बनाने के लिए आपको चाहिए 2 चम्मच चाय पत्ती को पानी में उबालें ,और उसे ठंडासफेद होने के बाद और पानी को तरनि की मदद से छानकर एक स्प्रे बोतल में रख ले फिर उस स्प्रे बोतल से बालों को स्प्रे करें इससे आपके सफेद बालों का रंग काला हो जाएगा |
Q -2 बिना मेहंदी के बाल काले कैसे करें |
Ans- आंवला सफेद बाल को काला करने में काफी मदद करता है, क्योंकि विटामिन की मात्रा में होते तो सफेद बाल को काला करने और बालों को मुलायम बनाए रखता है आंवले का इस्तेमाल सबसे पहले एक-दो दिन आंवले का रस निकालकर उसमें किसी हेयर ऑयल को अच्छे से मिक्स करके ,बालों में अच्छे से लगाकर 15-20 मिनट के बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें |
Q - 3 मेहंदी के सफेद बालों को काला कैसे करें ?
Ans- सफेद बाल को काला करना मेहंदी और कॉपी फायदेमंद हो सकती हैं और साथ ही यह दोनों बालों की गहराई में जाकर बालों को जड़ से सफाई कर के बालों को हटाने सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर बालों में लगाएं और 15-20 मिनट के बाद बालों को ठंडे पानी से शैंपू से धोकर |