कम समय में बालों को घुटने तक लंबा करने के लिए आजमाएं यह 5 घरेलू उपाय
हर कोई लड़की का बालों को घने लंबे और मुलायम बनाने का सपना होता है | पर कुछ लड़कियों के बाल जल्दी बढ़ जाते हैं, पर कुछ लड़कियों के बाल जल्दी नहीं बढ़ते है | जिनको लेकर उन्हें चिंता रहती है, ऐसे में वह सभी महंगे और केमिकल युक्त हेयर ट्रीटमेंट लेने को मजबूर हो जाती हैं | जिनके बदले में उन्हें बहुत से पैसे खर्च करने पड़ते हैं, इन महंगे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल करने से बाल कमजोर और रूसी हो जाते हैं |
इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके इस्तेमाल करने से बाल घने मुलायम और लंबे हो जाएंगे बालों का लंबा कम होने की कई वजह हो सकती है | जैसे आपका खान-पान बिल्कुल भी अच्छा नहीं हो या फिर आप अपनी बालों की अच्छे से देखभाल नहीं करती हो | लेकिन आज हम इस आर्टिकल में बालों को लंबा करने के 5 घरेलू उपायों के बारे में बताने वाले हैं, पर उससे पहले हमें बाल लंबे होने के कारण को जानना बहुत आवश्यक है | आइए जानते हैं इसके कारणों के बारे में —
बाल लंबे न होने का कारण
लंबे बाल लड़कियों की खूबसूरती का एक अहम हिस्सा माना जाता है | पर बढ़ते प्रदूषण और दिनभर की भागदौड़ में आप अपने बालों कि अच्छे से देखभाल नहीं कर पाती हैं ,जिसकी वजह से आपके बाल रुसी , कमजोर और झड़ने लगते हैं | जिसकी वजह से उनकी ग्रोथ भी रुक जाती है और कई बार तो हमारे वालों को उचित पोषण न मिल पाने की वजह से भी हमारे बालों की ग्रोथ नहीं बढ़ पाती है | बालों की ग्रोथ न बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं आइए जानते हैं कि कौन-कौन से कारण हमारे बालों की ग्रोथ होने से रोकते हैं —
1. आपकी बढ़ती उम्र
2.आनुवंशिकता
3. हार्मोन संतुलन की गड़बड़ी
4.केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना
5. तनाव
6. किसी लंबी बीमारी की वजह से
7. खाने में पोषण की कमी के कारण
8. अधिक दवाइयों का सेवन करने से
बाल लंबे करने के घरेलू उपाय
बालों को घुटने तक लंबा करने के लिए आप इन घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकती हैं जिनका इस्तेमाल करने से आपके बाल जल्दी ही बढ़ने लगेंगे |आइए जानते हैं बालों को घुटने तक लंबा करने के राज के बारे में —
एलोवेरा जेल
सामग्री - 2 चम्मच - एलोवेरा जेल
1 - अंडे का सफेद भाग
बालों में लगाने का तरीका
बालों को लंबा करने के लिए सबसे पहले आप एलोवेरा जेल और अंडे के सफेद हिस्से को अच्छी तरह से मिक्स कर ले |
इसके बाद इस मिश्रण को बालों में अच्छी तरह से लगाएं |
30 मिनट के लिए बालों को ऐसे ही छोड़ दें |
इसके बाद बालों को शैंपू से धो ले |
इस मिश्रण को आप हफ्ते में 2-3 बार जरूर लगाएं इससे आपके बालों की जड़ें मजबूत हो बनेंगी और आपके बाल झड़ने बंद हो जाएंगे |
प्याज का रस
प्याज के रस का इस्तेमाल आप अपने बालों को लंबा करने के लिए भी कर सकते हैं क्योंकि प्याज में सल्फर और अन्य तत्व पाए जाते हैं| जो को के कॉलेजन को बढ़ाने का काम करती है | प्याज में मौजूद सल्फर उत्तक उत्तको को में कॉलेजन बढ़ाने के साथ-साथ बालों को बढ़ाने के गुण पाए जाते हैं जिसे बालों को अधिक मात्रा में पहुंचे मिलता है ,और बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं|
सामग्री - 2 चम्मच - प्याज का रस
बालों में लगाने का तरीका
सबसे पहले आप प्याज के रस को निकाल कर उसे छलनी की मदद से छाने |
इसके बाद इस मिश्रण को बालों की जड़ों में अच्छे से लगाकर सिर की मसाज करें |
और बालों को 60 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें |
उसके बाद बालों को शैंपू की मदद से मदद धो ले |
इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें |
इस मिश्रण को आप हफ्ते में 2-3 बार जरूर लगाएं |
दही
दही में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपके बालों को तेजी से बढ़ने और डैंड्रफ को कम करने में आपकी मदद करती है सही में पाए जाने वाले एसिड बालों के रोम छिद्रों को खोलकर बालों की गहराई से सफाई करता है और बालों को हाइड्रेट करती है | इसी के साथ साथ यह बालों की ग्रोथ को बनाने में भी काफी ज्यादा मदद करते हैं |
सामग्री - 1 कटोरी - दही
बालों में लगाने का तरीका :-
सबसे पहले आप दही को अच्छी तरह से मिक्स कर ले उसके बाद इस मिश्रण को बालों में अच्छी तरह से लगा लीजिए |
इसके बाद 15-20 मिनट के लिए बालों को ऐसे ही छोड़ दें |
इसके बाद बालों को शैंपू से अच्छी तरह से धो लें |
आप इस मिश्रण को हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं इससे आपके बाल मुलायम और तेजी से बढ़ने लगेंगे |
करी पत्ता
करी पत्ता न से सब्जी में स्वाद को बढ़ाता है, बल्कि बालों को बढ़ाने का भी काम करता है | करी पत्ता बालों के लिए टॉनिक की तरह काम करके बालों को स्वस्थ रखने का काम करता है इसका उपयोग बालों की लंबाई के साथ और बालों के रंग को भी बनाए रखने में भी मदद करता है और यह सफेद बालों को जड़ से काला करने में भी आपकी सहायता करता है |
सामग्री – 1 कटोरी - करी पत्ता
1/2 चम्मच - नारियल का तेल
बालों में लगाने का तरीका :-
सबसे पहले आप करी पत्ता को अच्छे से धो ले |
इसके बाद कई बातों को नारियल के तेल के साथ गर्म करें |
उसके बाद करी पत्ता को छानकर उसे ठंडा होने के लिए रख दें |
अब इस तेल को बालों बालों की जड़ों में लगाकर तेल की मालिश करें |
अब इस मिश्रण को बालों में 30 मिनट तक लगाकर सिर की मसाज करें |
इस मिश्रण को आप हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं इसे आप के बाद जल्दी ही लंबे और चमकदार बनेंगे |
मेहंदी और अंडा
जहां पर मेहंदी हाथ पर लगाने के काम आती है, और अंडा खाने के लिए प्रयोग किया जाता है| क्या आप जानते हैं कि मेहंदी और अंडे को मिक्स करके बालों में लगाने से बाल मजबूत और लंबे होते हैं | मेहंदी और अंडे को बालों में मिक्स करके लगाने से बालों को उचित मात्रा पोषण मिलता है ,और बाल जल्दी से बढ़ने लगते हैं | आइए जानते हैं कि इस मिश्रण को बालों में कैसे लगाएं लगाते हैं |
सामग्री - 1 कटोरी - मेहंदी
2 - अंडे
बालों में लगाने का तरीका :-
सबसे पहले आप मेहंदी को कुछ समय के लिए पानी में फूलने के लिए रख दें |
मेहंदी के फूलने के बाद उन अंडों को अच्छे से मिक्स करके उसका पेस्ट तैयार कर ले |
अब इस पेस्ट को ब्रश की मदद से अपने बालों में अच्छे से लगाएं |
मेहंदी के सूखने के बाद बालों को शैंपू से धो ले |इससे आपके बाल मजबूत बनेंगे और जल्दी ही बढ़ने लगेंगे |
लौग और गुलाब जल
बालों को घुटने तक लंबे करने के लिए आप लोंग और गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं | क्योंकि लोंग खाने के साथ-साथ बालों को बढ़ाने के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है | लोंग और गुलाब जल के हेयर पैक में पाए जाने वाले गुण वालों की गहराई में जाकर वालों के विकास को बढ़ाते हैं |
सामग्री - 2 बड़े चम्मच - लोंग का पाउडर
1/2 कप - गुलाब जल
1 बड़ा चम्मच - ऑलिव ऑयल
1 बड़ा चम्मच - अरंडी का तेल
बालों में लगाने का तरीका :-
सबसे पहले आप सभी सामग्री को अच्छे से मिक्स करके उसका मिश्रण तैयार कर ले |
इसके बाद इस मिश्रण को बालों में अच्छे से लगाएं और हल्के हाथ से वालों की मसाज करें |
60 मिनट तक बालों को ऐसे ही छोड़ दें |
उसके बाद बालों को शैंपू से धो ले |
इस मिश्रण को आप हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं,इससे आपके बालों का गिरना कम हो जाएगा और साथ ही साथ बालों के विकास में तेजी से वृद्धि होगी |