बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे और नुकसान,बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी के हेयर पैक ,मुल्तानी मिट्टी को बालों में लगाने का तरीका
आजकल हर कोई व्यक्ति अपने चेहरे के साथ अपने बालों को भी खूबसूरत बनाना चाहता है | लेकिन दिनभर की भागदौड़ भरी जिंदगी में धूल मिट्टी और प्रदूषण की वजह से हमारे बाल जल्दी ही खराब हो जाते हैं| ऐसे में उन्हें अनेक समस्या का सामना करना पड़ता है |
इसके लिए लोग बहुत महंगे महंगे केमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट का और शैंपू का इस्तेमाल करते हैं | इन सभी महंगी प्रोडक्ट के खर्चे से बचने के लिए हम लेकर आए हैं बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे और बालों में मुल्तानी मिट्टी को लगाने का तरीका |
बालों में मुल्तानी मिट्टी लगाने के उतने ही फायदे हैं जितना कि स्किन के लिए आइए जानते हैं बालों में मुल्तानी मिट्टी लगाने से कौन-कौन से फायदे होते हैं |
मुल्तानी मिट्टी क्या है
बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे
बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी के हेयर पैक
मुल्तानी मिट्टी को बालों में लगाने का तरीका
मुल्तानी मिट्टी क्या है
मुल्तानी मिट्टी जितनी स्किन के लिए फायदेमंद होती है ,उससे कई गुना ज्यादा यह बालों के लिए भी फायदेमंद होती है | क्योंकि मुल्तानी मिट्टी मुख्य रूप से हाइड्रेट, एलुमिनियम,सिलीकेट का रूप है जिसमें मैग्नीशियम, सोडियम और कैल्शियम जैसे धातु के अणु पाए जाते हैं | जो बालों की सभी गंदगी को बाहर निकालकर बालों को मजबूत और घने बनाने का काम करते हैं |
बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे
बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी उतना ही फायदेमंद है जितना कि त्वचा के लिए | मुल्तानी मिट्टी लगाने से आपके बाल घने लंबे और मोटे चमकदार बने रहते हैं| मुल्तानी मिट्टी लगाने से आप बालों से संबंधित अनेक समस्या जैसे बालों के झड़ने, ड्राई बाल ,ऑइली बालों जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है, ऐसे में आप बालों में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं |
क्योंकि मुल्तानी मिट्टी में भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम ,सिलिका, आयरन ,कैल्शियम, कैलासीसाइट और डोलोमाइट होता है | जो आपके बालों को घने और चमकदार बनाने में मदद करता है |आइए जानते हैं की बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी किस प्रकार से फायदेमंद होती है—
1. रूसी बालों और डैंड्रफ को हटाने में फायदेमंद
मुल्तानी मिट्टी बालों से डैंड्रफ और रूसी बालों के लिए काफी फायदेमंद है और मुल्तानी मिट्टी लगाने से आपके बाल घने और चमकदार बने रहेंगे | क्योंकि मुल्तानी मिट्टी में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुण जो बालों को रूसी और डैंड्रफ को हटाने में मदद करते हैं | इसके अलावा इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होता है जो कि डैंड्रफ की समस्या को करने में मदद कर सकता है।
2. बालों से ऑयल कम करें
कुछ लोगों के बाल स्कैल्प और ऑयली होते हैं, ऐसे में मुल्तानी मिट्टी से बाल धोना फायदेमंद हो सकता है मुल्तानी मिट्टी बालों से स्कैल्प,ऑयल को कम करने में मदद करता है और बालों से चिपचिपापन कम करने में भी मदद करती है |
3. बालों की सफाई करें
बालों को मुल्तानी मिट्टी से धोने से बालों में जमी धूल मिट्टी सभी गंदगी को अंदर से सफाई करती है, और बालों को घने और बालों को मजबूत करके उन्हें स्टेट करती है |
4. लंबे बालों के लिए फायदेमंद
बालों मैं मुल्तानी मिट्टी लगाने से बाल मजबूत होते हैं, और बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं | क्योंकि बालों में पाए जाने वाले कैल्शियम आयरन और डोलोमाइट जैसे पोषक तत्व जो बालों को हेल्दी और बालों इसके अलावा इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होता है | जो कि डैंड्रफ की समस्या को खत्म करने में आपकी मदद कर सकता है।
5. बालों को मजबूत बनाने में उपयोगी
मुल्तानी मिट्टी बालों की गहराई से कंडीशनर करने के साथ-साथ डैमेज बालों को ठीक करने, सिर का ब्लड सरकुलेशन बढ़ाने का काम करती है | ब्लड सरकुलेशन बढ़ने से बालों को पोषण मिलता है और बाल तेजी से वृद्धि करने लगते हैं | और जड़ से बालों को मजबूत बनाने में मदद करती है | आइए जानते हैं बालों में मुल्तानी मिट्टी के पांच हेयर पैक और उन्हें लगाने का तरीका
बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी के पांच हेयर पैक और उन्हें बालों में लगाने का तरीका
मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग अन्य सामग्री के साथ मिलाकर बालों की विभिन्न समस्याओं को दूर किया जा सकता है जैसे—
1. रूखे और डाई वालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक
बालों में मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक लगाने से बहुत से फायदे होते हैं | मुल्तानी मिट्टी में अधिक तेल और अशुद्धियों को सोखने का गुण पाया जाता है, जो बालों से अधिक तेल को रोककर बालों को रूखे और ड्राई होने से बचाता है |
सामग्री- 1 कटोरी - मुल्तानी मिट्टी
1 कटोरी - दही
1 चम्मच - नींबू का रस
बालों में लगाने का तरीका
सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी को कुछ समय के लिए फूलने के लिए रख दें |
मुल्तानी मिट्टी फूलने के बाद सभी सामग्री को मुल्तानी मिट्टी में अच्छे से मिलाकर उसका हेयर पैक तैयार कर ले |
इसके बाद इस हेयर पैक को बालों में अच्छे से लगाएं और 15-20 मिनट के लिए बालों को ऐसे ही छोड़ दें |
उसके बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें |
2. बाल झड़ने के लिए मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक
मुल्तानी मिट्टी बालों को गिरने से रोकती है, वही काली मिर्च रक्त प्रवाह को उत्तेजित करती है,और नए बालों के विकास को बढ़ावा देती है| इसके अलावा नींबू बालों से डैंड्रफ को हटाने का काम करता है| इसलिए मुल्तानी मिट्टी बालों को झड़ने से रोकने में सहायक होती है, मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक लगाने से आपके बाल मजबूत और चमकदार बने रहेंगे |
मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक बनाने का तरीका
सामग्री- 2 बड़े चम्मच - मुल्तानी मिट्टी
1 चम्मच - काली मिर्च [सूखे बालों के लिए]
2 चम्मच - दही
2 चम्मच - एलोवेरा जेल
1 चम्मच - नींबू का रस
बालों में लगाने का तरीका
सबसे पहले आप मुल्तानी मिट्टी को 60 मिनट के लिए फूलने के लिए रख दें|
मुल्तानी मिट्टी फूलने के बाद उसमें दही, काली मिर्च ,एलोवेरा जेल और नींबू का रस को मिलाकर उसका हेयर पैक बना ले |
इसके बाद इस हेयर पैक को बालों में अच्छी तरह से लगाएं और 15-20 मिनट के लिए बालों को ऐसे ही छोड़ दें |
इसके बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें |
इस हेयर पैक को आप हफ्ते में 3 बार लगाएं |
3. दो मुंह वाले बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक
मुल्तानी मिट्टी दो मुंह वाले बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है, क्योंकि मुल्तानी मिट्टी में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुण जो बालों की गहराई में जाकर बालों की सभी अशुद्धियों को बाहर निकालने का काम करती है|
वही जैतून का तेल और दही बालों के लिए कंडीशनिंग का काम करते हैं और आपके बालों को जड़ से मजबूत और वालों को स्वास्थ्य बनाए रखते हैं| मुल्तानी मिट्टी बालों में लगाने से दो मुंह वाले बालों की समस्या खत्म हो जाती है और बालों को सुंदर बनाने में मदद करती है |
मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक बनाने का तरीका
सामग्री - 3 चम्मच - जैतून का तेल
4 चम्मच - मुल्तानी मिट्टी
1 चम्मच - दही
बालों में लगाने का तरीका
सबसे पहले आप जैतून के तेल से अपने बालों की मालिश करें और रात भर बालों को ऐसे ही छोड़ दें |
इसके बाद मुल्तानी मिट्टी को कुछ घंटों तक भिगोए |
मुल्तानी मिट्टी फूलने के बाद उसमें दही मिलाकर उसका हेयर पैक तैयार कर ले |
इसके बाद इस हेयर पैक को बालों में अच्छी तरह से लगाएं और 20 मिनट के लिए लगा रहने दें |
इसके बाद अपने बालों को गुनगुने पानी से धो ले |
इस हेयर पैक को आप हफ्ते में 1 बार जरूर लगाएं इससे आपके बाल दो मुंह के बाल जल्दी ही ठीक हो जाएंगे |
4. डैंड्रफ हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक
मुल्तानी मिट्टी जितना स्किन के लिए फायदेमंद होती है उतना ही बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है| मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक लगाने से आप बालों से संबंधित सभी समस्याओं से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं|
क्योंकि मुल्तानी मिट्टी बालों की गहराई से सफाई करती है, और बालों से डैंड्रफ को हटाने में मदद करती है| उधर नींबू में पाए जाने वाले साइट्रिक अम्ल गुण जो बालों की गहराई में जाकर बालों से डैंड्रफ को हटाने का काम करता है|
मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक बनाने का तरीका
सामग्री- 3 चम्मच - मुल्तानी मिट्टी
आधा कप - पानी
1 चम्मच - मेथी दाना
1 चम्मच - नींबू का रस
बालों में लगाने का तरीका
सबसे पहले आप मुल्तानी मिट्टी और मेथी दाना को आधा कप पानी में कुछ घंटों के लिए भिगोकर रख दें |
मेथी दाना और मुल्तानी मिट्टी फूलने के बाद मेथी दाना को पीसकर उसे अच्छी तरह से मुल्तानी मिट्टी में मिक्स करके उसका हेयर पैक तैयार कर ले |
इसके बाद उसमें नींबू के रस को भी अच्छी तरह से मिक्स कर लें |
उसके बाद इस हेयर पैक को बालों में अच्छी तरह से लगाएं और 15-20 मिनट के लिए इस हेयर पैक को बालों में ही लगा रहने दें |
उसके बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें |
इस हेयर पैक का इस्तेमाल आप महीने में 2-3 बार जरूर लगाएं इससे आपके बाल मजबूत और चमकदार बने रहेंगे |
5. चमकदार और मजबूत वालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक
मुल्तानी मिट्टी बालों को चमकदार और मजबूत बनाने के लिए बहुत फायदेमंद होती है | क्योंकि मुल्तानी मिट्टी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण जो बालों को जड़ से मजबूत बनाने का काम करते हैं | मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक बालों में लगाने से आप बालों से
संबंधित सभी समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक लगाने से बाल जड़ से मजबूत और चमकदार बनते हैं |
मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक बनाने का तरीका
सामग्री - 4 बड़ा चम्मच - मुल्तानी मिट्टी
1 चम्मच - शहद
1-2 चम्मच - नींबू का रस
बालों में लगाने का तरीका
सबसे पहले आप मुल्तानी मिट्टी को कुछ समय के लिए भिगोकर रख दें |
मुल्तानी मिट्टी फूलने के बाद उसमें सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स करके उसका हेयर पैक तैयार कर ले |
इसके बाद इस हेयर पैक को बालों में अच्छे से लगाएं और इसे 15-20 के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें |
आप इस हेयर पैक को हफ्ते में 2 बार लगाएं |
6. ऑयली बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का हेयर पैक
मुल्तानी मिट्टी बालों के लिए अधिक फायदेमंद मानी जाती है क्योंकि यह बालों को जड़ से मजबूत और सुंदर बनाती है | मुल्तानी मिट्टी बालों से स्कैल्प और अधिक तेल को सोख लेती है| वही आंवला और शिकाकाई बालों को साफ करने के साथ ही बालों को नमी और पोषण देने का काम करते हैं |
सामग्री - 1/ 2 - मुल्तानी मिट्टी
1 कटोरी - छाछ
1 चम्मच - आंवला पाउडर
1 टीस्पून - शिकाकाई पाउडर
बालों मे लगाने का तरीका
सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी को कुछ समय के लिए पानी में भिगो दें |
मुल्तानी मिट्टी फूलने के बाद सभी सामग्री को मुल्तानी मिट्टी में अच्छे से मिक्स कर ले |
इसके बाद इस हेयर पैक को बालों में अच्छे से लगाएं , और 15-20 तक मिनट तक ऐसे ही बालों में लगा रहने दें ताकि यह मिश्रण बालों की जड़ों तक समा सकें |
उसके बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें |
इस हेयर पैक को आप हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं इससे आपके बाल जल्दी ही ठीक हो जाएंगे |
मुल्तानी मिट्टी के नुकसान बालों के लिए
मुल्तानी मिट्टी के अनेक फायदे हैं, वही इसे बालों में लगाने के फायदे भी है| आइए जानते हैं| की मुल्तानी मिट्टी के क्या-क्या नुकसान और सकते हैं—
सर्दी के मौसम में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग नुकसानदायक भी हो सकता है क्योंकि मुल्तानी मिट्टी ठंडी होती है | जो त्वचा को अंदर से ठंडक पहुंचाती है |इसलिए सर्दी के मौसम में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग ना करें |
यदि आपको मुल्तानी मिट्टी लगाने से कोई एलर्जी हो रही है |तो आपको मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए |
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल आप सप्ताह में 2-3 बार से ज्यादा से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से आपको नुकसान हो सकता है |
रूखी स्किन बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग नहीं करना चाहिए |
People also ask :
Q -1 क्या मुल्तानी मिट्टी बालों का गिरना कम करती है ?
Ans- जी हां | मुल्तानी मिट्टी में बहुत से गुण पाए जाते हैं | मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग आप बालों से संबंधित सभी समस्याएं जैसे- बालों का झड़ना, बालों को सीधा करना,बालों के विकास और दो मुंह वाले बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक हेयर पैक लगाने से आपके बालों का गिरना कम होता है |
Q-2 बालों में मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कैसे करें ?
Ans- मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करने के लिए आपको तीन चम्मच मुल्तानी मिट्टी आधा कप दही एक नींबू दो चम्मच शहद ले ले| उसके बाद कुछ घंटों के लिए मुल्तानी मिट्टी को भिगोकर रख दें | मुल्तानी मिट्टी फूलने के बाद इन सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स करके बालों में लगाएं और 15-20 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें उसके बाद बालों को ठंडे पानी से डोले इससे आपके बालों से डेंड्रफ बालों का गिरना कम हो सकता है और बाल घने लंबे और चमकदार हो सकते हैं |
Q-3 बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी के क्या नुकसान है ?
Ans- रूखी स्किन बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग नहीं करना चाहिएसर्दी के मौसम में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग नुकसानदायक भी हो सकता है क्योंकि मुल्तानी मिट्टी ठंडी होती है जो त्वचा को अंदर से ठंडक पहुंचाती | इसलिए सर्दी के मौसम में मुल्तानी मिट्टी का उपयोग ना करें |