बालों में प्याज का रस लगाने के फायदे और लगाने का तरीका ,जाने बालों में प्याज का रस लगाने के नुकसान क्या है |
आजकल हर कोई इंसान अपने बालों को खूबसूरत बनाने की इच्छा रखता है पर दिनभर की भागदौड़ और बढ़ते प्रदूषण गलत खान पीन और बदलते वातावरण की वजह से आपको बालों से संबंधित अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है | जैसे– बालों का झड़ना, बालों का रूखापन और डैंड्रफ यह एक आम समस्या हो गई है, पर कहीं यह समस्या आपके डिप्रेशन का कारण बन जाए | उससे पहले हम आपको एक ऐसा उपाय बताने वाले हैं, जिसका इस्तेमाल करने से आपकी बालों से संबंधित सभी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा |
वह उपाय प्याज का रस है जिसका इस्तेमाल करने से बालों से संबंधित सभी समस्या दूर हो सकती हैं जहां पर प्याज को खाने के फायदे हैं वही प्याज का रस बालों के लिए कई गुना फायदेमंद साबित हुआ है| प्याज का रस सभी पोषक तत्वों से भरपूर होता है जो बालों को घना मजबूत और लंबा बनाता है तो चलिए जानते हैं कि प्याज के रस को बालों में लगाने के क्या फायदे हैं और इसे बालों में कैसे लगाया जाता है|
बालों के लिए प्याज के रस के फायदे :-
प्याज खाने के साथ-साथ बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है आइए जानते हैं इसे बालों में लगाने से क्या फायदे होते हैं
बालों को लंबा बनाने के लिए :-
प्याज में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और सल्फर जैसे गुण बालों को डैमेज होने से बचाते हैं, और वही पर प्याज का रस बालों में पोषण देने के साथ-साथ बालों को गिरने से भी रोकता है | इसके अलावा हेयर फॉलिंग की ग्रोथ को बढ़ाता है जिससे बालों का गिरना कम हो जाता है और बालों की ग्रोथ शुरू हो जाती है|
सफेद बालों को कम कैसे करें:-
प्याज के रस में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण जो समय से पहले सफेद बालों को कम करने के साथ-साथ सफेद बालों को काला करने मैं भी मदद करता है | इसका इस्तेमाल करने से आपके बालों का रंग प्राकृतिक रूप से काला | दरअसल दोस्तों प्याज में कैटरर्स नाम का एक एंजाइम पाया जाता है जो बालों को सफेद होने से रोकता है |
बालों से डैंड्रफ हटाने में फायदेमंद:-
प्याज का रस बालों से डैंड्रफ को हटाने के लिए काफी फायदेमंद है क्योंकि यह डैंड्रफ को पैदा करने वाले फंगस बैक्टीरिया को मारकर बालों को मजबूत बनाता है |
स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाता है :-
प्याज के रस में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती है जो हमारे स्कैल्प त्वचा के इंफेक्शन को रोकता है इससे हमारे सिर की त्वचा स्वस्थ रहती है | और बालों को अच्छी ग्रोथ और पोषण मिलता है |
चमकदार और घने बालों के लिए
प्याज का रस सल्फर की मात्रा से भरपूर होता है जो स्कैल्प के ब्लड सरकुलेशन में सुधार करता है जिससे नए बाल उगने लगते हैं इसके साथ-साथ प्याज का रस एक कंडीशनर की तरह भी काम करता है | इसका इस्तेमाल करने से बाल घने और चमकदार दिखाई देने लगते हैं |
बालों में प्याज का रस लगाने का तरीका
प्याज का रस निकालें –एक प्याज लें और उसे छोटे टुकड़ों में काट लें। अब उन टुकड़ों को मिक्सर या ब्लेंडर में डालें और अच्छी तरह से पीस लें। पीसे हुए प्याज को कपड़े से छान लें ताकि सिर्फ प्याज का रस बचे।
बालों में लगाएं – प्याज का रस लगाने से पहले अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें और सुखा लें। अब धीरे-धीरे और मसाले के तरीके से प्याज का रस अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं। यदि आपके बाल बहुत लंबे हैं, तो आप प्याज का रस केश और मल्लियों में भी लगा सकते हैं।
मालिश करें– प्याज का रस लगाने के बाद अपने उंगलियों की सहायता से अपने बालों की धीरे-धीरे मालिश करें। इससे प्याज का रस बालों में अच्छी तरह से समाएगा और बालों को पोषण प्रदान करेगा।
उसके बाद प्याज का रस बालों में लगाने के बाद उसे कम से कम 30 मिनट तक लगाएं रखें।
इसके बाद अपने बालों को धो लें और उन्हें नरम तोलिया का उपयोग करके सुखा लें।
ध्यान दें कि प्याज का रस लगाने के बाद बालों की गंध थोड़ी समय तक बनी रह सकती है, इसलिए इसे अच्छी तरह से धो लें। आप अपने शैम्पू और कंडीशनर का उपयोग करके इस गंध को दूर कर सकते हैं।
बालों में प्याज लगाने के नुकसान क्या है
प्याज का रस जितना बालों को लंबा और फिर से नए बालों को उगाने के लिए फायदेमंद होता है वहीं पर बालों में प्याज का रस लगाने के फायदे भी होते हैं, वहीं पर कुछ इसके नुकसान भी होते हैं | जिसका असर हमारे बालों पर पड़ता है ,आइए जानते हैं कि बालों में प्याज के रस को लगाने से क्या क्या नुकसान हो सकते हैं —
1. बालों में प्याज के रस की बदबू— बालों में प्याज का रस लगाने के बाद अक्सर बालों में प्याज के रस की बदबू रही जाती है जो बालों को कई बार शैंपू से धोने के बाद भी बालों से नहीं जाती है|
जिसकी वजह से आपको काफी परेशानी होती है बालों से प्याज के रस की बदबू निकालना आपके लिए काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है और आपको बहुत बुरा महसूस होता है |
2. रंग – प्याज का इस्तेमाल बालों के रंग को प्रभावित कर सकता है। अगर आपके बाल पहले से ही रंगे हुए हैं, तो प्याज का उपयोग बालों के रंग को बदल सकता है।
3.ड्राईनेस और स्कैल्प में इंफेक्शन — प्याज का रस त्वचा को सूखा बना सकता है और खुजली या इंफेक्शन का कारण बन सकता है। यदि आपकी त्वचा सुस्त और तंग होती है, तो प्याज का इस्तेमाल आपकी त्वचा को और अधिक ड्राई बना सकता है।
4. . एलर्जी – कुछ लोगों को प्याज के प्रति एलर्जी हो सकती है, और इसे बालों में लगाने से खुजली, चुभन या त्वचा में लाल चकत्ते की समस्या पैदा हो सकती है।
5. प्याज में पाए जाने वाले योगिक तत्व, जैसे कि सल्फर, त्वचा के लिए अनुकरणीय हो सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी त्वचा अत्यधिक संवेदनशील है, तो ये तत्व त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं | यह स्कैल्प में जलन पैदा कर सकता है, खासकर संवेदनशील खोपड़ी वाले लोगों के लिए जो असुविधाजनक हो सकता है |
कुछ ध्यान रखने योग्य बातें
अगर आपको बालों में प्याज का रस लगाने से एलर्जी और इन्फेक्शन जैसे परेशानी हो रही हैं ,तो आपकोअपने पास के ही किसी डॉक्टर या बालों के विशेषज्ञ से परामर्श ले सकती हैं लेना चाहिए |
अगर आपके बालों या त्वचा में किसी तरह की परेशानी हो रही है, तो आपको किसी डॉक्टर या बालों के विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए।
प्याज के रस को छलनी में अच्छे से छान कर ही उपयोग करें |
People also ask :
Q-1 बालों में प्याज का रस लगाने का सही तरीका क्या है ?
Ans- बालों में प्याज का रस लगाने के लिए सबसे पहले आप एक प्याज ले और उसे छोटे टुकड़ों में काटकर मिक्सर में अच्छी तरह से पीसकर उसका जूस निकाल ले | फिर उसे छलनी की मदद से छान ले, उसके बाद इस न्यूज़ को अपने बालों में अच्छी तरह से लगाएं और 30 मिनट के बाद बालों को शैंपू से धो ले |
Q-2 क्या प्याज का रस सच में बाल दोबारा उगाता है ?
Ans- जी हां |क्योंकि प्याज का रस सल्फर की मात्रा से भरपूर होता है, जो स्कैल्प के ब्लड सरकुलेशन में सुधार करता है | जिससे नए बाल उगने लगते हैं, इसके साथ-साथ प्याज का रस एक कंडीशनर की तरह भी काम करता है | इसका इस्तेमाल करने से बाल घने और चमकदार दिखाई देने लगते हैं |
Q-3 प्याज का रस कितने दिन लगाना चाहिए ?
Ans-प्याज के रस को आप बालों में हफ्ते में 2-3 बार जरूर लगाएं इससे आपके बाल कम झड़ेंगे और आपके बालों में काफी सुधार दिखाई देगा |