डैंड्रफ का रामबाण इलाज अब डैंड्रफ को करो बाय-बाय आजमाएं ये 6 घरेलू उपाय ,जाने डैंड्रफ होने का कारण
सर्दियों के मौसम में बालों का टूटना, गिरना या डैंड्रफ बहुत ही एक आम समस्या है अक्सर सर्दियों के मौसम में हमारी स्किन रूखी होने की वजह से डैंड्रफ जल्दी हो जाता है जो हमारे बालों के लिए काफी नुकसानदायक होता है |
जिससे हमारे बालों को डैंड्रफ की समस्या देखने को मिलती है | और हमारे बाल कमजोर होने के साथ जी झड़ने, टूटने लगते हैं | और जिसकी वजह से हम गंजेपन की समस्या का कारण बन जाते हैं , इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम लेकर आए हैं |
कुछ ऐसे घरेलू उपाय जिनका इस्तेमाल करने से आपके बालों से डैंड्रफ बिल्कुल खत्म हो जाएगा पर इन घरेलू उपाय को जानने से पहले आपको बालों में डैंड्रफ होने का कारण जानना जरूरी है आइए जानते हैं बालों में डैंड्रफ होने के क्या कारण है |
बालों में डैंड्रफ होने का क्या कारण है :-
बदलते मौसम और वातावरण के कारण होने वाले वायु प्रदूषण से डैंड्रफ होना एक साधारण बात है डैंड्रफ सर्दियों की अपेक्षा गर्मियों में भी अधिक होता है | डैंड्रफ होने का एक मुख्य कारण मेलेसेजिया एक तरह का फंगस होता है |
जो बालों की जड़ों में पाया जाता है और जब इसकी मात्रा बढ़ जाती है तब डैंड्रफ होने की संभावना भी बढ़ जाती है अगर बालों की अच्छे से सफाई नहीं की जाए तो स्कैल्प में मृत कोशिकाएं धूल व प्रदूषण के कारण हमारे बालों में गंदगी जमने शुरू हो जाती है |जिससे बाल रूसी और टूटने लगते है बालों में डैंड्रफ होने के कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं जैसे :-
बालों का झड़ना |
सिर में खुजली होना |
शरीर में प्रोटीन और विटामिन की कमी होना |
ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना |
सिर धोने के लिए तरह तरह के शैंपू का ज्यादा इस्तेमाल करना |
बालों में खुश्की होना और उसमें खुजली होने से भी डैंड्रफ होती है |
बालों से डैंड्रफ हटाने के 6 घरेलू उपाय
आजकल बालों में डैंड्रफ होना एक आम समस्या बन गई है | भारत में लगभग बड़ी संख्या में लोग रूसी या डैंड्रफ से परेशान है | ओमिक्स इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक भारत मैं इस वक्त डैंड्रफ से परेशान लोगों की संख्या 19 करोड़ से भी ज्यादा है|
डैंड्रफ के इलाज के लिए अक्सर लोग एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं पर वह शैंपू ठीक तरह से काम नहीं कर पाते हैं | इसलिए हम इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय अपनाने की सलाह देते हैं जो डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने में आपकी मदद करेगा |
दही :-
दही असल में लेक्टोज और प्रोटीन का अच्छा स्रोत माना जाता है ,दही को बालों में लगाने पर दही बालों की गहराई में पोषण पहुंचाता है, जिससे
बालों में डैंड्रफ खत्म हो जाता है | आप दही को बालों में किस प्रकार लगाएं -
सामग्री :-
1 कटोरी – दही या छाछ
बालों में लगाने का तरीका :-
सबसे पहले पुरानी दही को अच्छे से फैट ले , और उसके बाद दही को बालों में अच्छी तरह से लगाएं |
दही को बालों में 30 मिनट तक लगाकर ऐसे ही छोड़ दें |
उसके बाद बालों को पानी से अच्छे से धो लें |
इस घरेलू उपाय को हफ्ते में लगभग 2 बार जरूर अपनाएं इससे आफ डैंड्रफ की समस्या से जल्दी छुटकारा पा सकते हैं |
नारियल तेल और नींबू का रस :-
नारियल के तेल में लारिक एसिड पाया जाता है जो बालों में पाए जाने वाले फंगस आक्जीमा को मारकर बालों की अंदर से सफाई करता है | और वही नींबू रस भी उतना ही फायदेमंद होता है, क्योंकि नींबू में साइट्रिक एसिड पाया जाता है जो बालों की गहराई में जाकर बालों से डैंड्रफ को खत्म करता है |
सामग्री :-
2 चम्मच - नारियल तेल
2 चम्मच - नींबू का रस
बालों में लगाने का तरीका :-
सबसे पहले नारियल तेल और नींबू के रस को अच्छी तरह से मिक्स कर ले |
उसके बाद इस मिश्रण को बालों में अच्छी तरह से लगाएं |
और इस मिश्रण को 20 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें उसके बाद वालों को पानी से धो लें
इस मिश्रण को आप हफ्ते में दो से तीन बार जरूर लगाएं |
एलोवेरा जेल :-
एलोवेरा जेल बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है | इसमें पाए जाने वाले अमीनो एसिड और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो बालों से डैंड्रफ को हटाकर बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं | शोध रिसर्च के अनुसार पता चला है कि एलोवेरा में मौजूदा एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए बहुत फायदेमंद है |
सामग्री :-
2 चम्मच - एलोवेरा
बालों में लगाने का तरीका :-
सबसे पहले आप एलोवेरा पत्तों से एलोवेरा जेल को निकालकर अलग रख लें और इसे अच्छे से मिक्स कर ले |
इसके बाद एलोवेरा जेल को बालों में अच्छे से लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए बालों को ऐसे ही छोड़ दें |
उसके बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें |
एलोवेरा जेल को हफ्ते में ऐसे ही 2 बार जरूर लगाएं इससे आपको काफी असर दिखाई देगा |
चाय की पत्तियां और नींबू का रस
नींबू और चाय की पत्तियां बालों के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती हैं | चाय की पत्ती और नींबू के रस में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट जो बालों की गहराई में जाकर बालों की सफाई करते हैं | चाय की पत्तियां बालों के लिए कंडीशनर का काम करती है |
सामग्री :-
1 टेबल स्पून - चाय की पत्ती
डेढ़ कप - पानी
दो चम्मच - नींबू का रस
1-2 कप - मेहंदी पाउडर
बालों में लगाने का तरीका :-
सबसे पहले आप चाय की पत्तियों को डेड कप पानी में उबाल लें ,और तब तक उबालें जब तक उसका एक कप पानी ना बच जाए |
उसके बाद इस पानी को छान लें |
इसके बाद इस पानी में मेहंदी पाउडर और नींबू के रस को अच्छी तरह से मिक्स करके इसका पेस्ट बना लें |
फिर इसके बाद इस पेस्ट को बालों में अच्छी तरह से लगाएं, और बालों को 30 मिनट के लिए सूखने के लिए ऐसे ही छोड़ दें |
इसके बाद बालों को पानी से धो लें |
नीम की पत्तियां :-
नीम एक नेचुरल एंटीसेप्टिक होता है, जो बालों से जुड़ी सभी समस्याओं के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है नीम की पत्तियां बालों से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाती हैं | इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण जो बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं |
सामग्री :-
1 कटोरा - नीम की पत्तियां
बालों में लगाने का तरीका :-
सबसे पहले नीम की पत्तियों को पानी में डालकर उबाल लें |
उसके बाद नीम की पत्तियों को पीसकर उसका पेस्ट बना लें |
अब इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए बालों में ऐसे ही लगा रहने दें |
इसके बाद अपने बालों को पानी से धो लें |
आप नीम की पत्तियों को वाले के बाद बचे हुए पानी से बालों को धो सकते हैं |
बेकिंग सोडा :-
बेकिंग सोडा बालों से डैंड्रफ को हटाने के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है | जिससे आपके बालों का डैंड्रफ जड़ से खत्म हो जाएगा |
सामग्री :-
1 टेबल स्पून - बेकिंग सोडा
बालों में लगाने का तरीका :-
सबसे पहले इस बेकिंग सोडा को लेकर बालों की जड़ों में लगाएं और हल्के हाथ से स्कैल्प पर रगड़े | और कुछ समय के लिए बालों को ऐसे ही छोड़ दें |
उसके बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से अच्छे से धो लें |
इससे आपके बालों से डैंड्रफ की समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी |
People also ask :
Q- 1 डैंड्रफ का मुख्य कारण क्या है?
Ans - बदलते मौसम और वातावरण के कारण बालों में डैंड्रफ होता है| डैंड्रफ सर्दियों की अपेक्षा गर्मियों में भी अधिक होता है | डैंड्रफ होने का एक मुख्य कारण एक मेलेसेजिया एक तरह का फंगस होता है ,तो बालों की जड़ों में पाया जाता है और जब इसकी मात्रा बढ़ जाती है, तब डैंड्रफ होने की संभावना भी बढ़ जाती है|
Q- 2 बालों में डैंड्रफ किसकी कमी से होता है?
Ans- बालों में डैंड्रफ शरीर में प्रोटीन और विटामिन की कमी के कारण होता है, इसके अलावा ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से भी बालों में डैंड्रफ हो जाता है |
Q- 3 बालों से डैंड्रफ को कैसे हटाए ?
Ans- बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए आप दो चम्मच नारियल तेल और दो चम्मच नींबू का रस को अच्छी तरह से मिलाकर बालों में अच्छी तरह से लगाए ,और 15-20 मिनट तक बालों को ऐसे ही छोड़ दें| इसके बाद बालों को शैंपू से अच्छी तरह से धो लें | इससे आपके बालों से डैंड्रफ जल्दी ही ठीक हो जाएगा और बाल मजबूत और चमकदार बनेंगे |