ग्लोइंग स्किन के लिए कॉफी के जबरदस्त फायदे और कॉफी के फेस पैक जिसे लगाने से चमक उठेगी त्वचा
Coffee Face Pack: आजकल ज्यादातर लोग कॉफी को शरीर और दिमाग को तरोताजा करने के लिए इस्तेमाल करते हैं | पर आपको ये जानकर हैरानी होगी, कि कॉफी अब ग्लोइंग त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद मानी जाती है | कॉफी एक ऐसी उत्कृष्ट एक्सफ्लोलिएट है ,जो रक्त प्रवाह को उत्तेजित करने में मदद करती है | जिससे मुहासे और डार्क सर्कल जैसे निशान भी कम हो जाते हैं |कॉफी त्वचा की मृत कोशिकाओं को मारकर , त्वचा की अशुद्धियों को दूर करती है | जिससे त्वचा चिकनी और चमकदार दिखाई देने लगती है, इसलिए ग्लोइंग स्किन के लिए कॉफी बहुत फायदेमंद मानी जाती है | और कॉफी के जबरदस्त फेस पैक लगाने से आपकी त्वचा पर एक अलग ही लुक दिखाई देने लगता है |
ग्लोइंग स्किन के लिए कॉफी के फेस पैक
कॉफी और शहद का फेस पैक
कॉफी और हल्दी का फेस पैक
कॉफी और दूध का फेस पैक
कॉफी और नींबू का फेस पैक
कॉफी और नारियल के तेल का फेस पैक
चेहरे पर कॉफी लगाने के नुकसान
ग्लोइंग स्किन के लिए कॉफी के फेस पैक
1 - कॉफी और शहद का फेस पैक
कॉफी मृत कोशिकाओं को हटाने और त्वचा के अंदर की अशुद्धियों को निकालकर, त्वचा को और चमकदार बनाने में काफी मदद करती हैं , तो वहीं दूसरी ओर शहद त्वचा को मॉस्चराइज़र और हाइड्रेट करता है |शहद में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा की झुर्रियां, मुहासे को खत्म करने का काम करते हैं जिससे आपकी त्वचा मुलायम और युवा बनी रहती है |
त्वचा के लिए कॉपी और शहद का उपयोग फेस पैक का प्रयोग
सामग्री- 2 चम्मच - कॉफी पाउडर
1 चम्मच- शहद
फेस पैक बनाने का तरीका
त्वचा के लिए फेस पैक बनाने के लिए दो चम्मच कॉफी पाउडर और एक चम्मच शहद को अच्छी तरह से मिलाए |
चेहरे को साफ पानी से धोकर इस फेस पैक को अवश्य लगाएं और 15 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें |
उसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी पानी से धो लें |
इस फेस पैक को इस्तेमाल आप सप्ताह के 2-3 बार अवश्य लगाएं इससे आपकी त्वचा में काफी सुधार दिखेगा |
कॉफी और हल्दी का फेस पैक
यह कॉफी का फेस पैक उन व्यक्तियों के लिए है जिनकी स्किन ज्यादा तैलीय और मुहांसे वाली त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है ,और हल्दी और कॉफी का फेस पैक के लिए बहुत फायदेमंद है | क्योंकि हल्दी में एक एंटीबैक्टीरियल गुण है जो मुंहासे से लड़ने में मदद करती है| कॉफी त्वचा के बंद रोम छिद्रों को खोलकर उन मुहांसों की सूजन को कम करती है |
त्वचा के लिए कॉफी और हल्दी का उपयोग
सामग्री - 2 बड़े चम्मच = कॉफी पाउडर
2 बड़े चम्मच = दही
½ चम्मच = हल्दी पाउडर
उपयोग - कॉफी और हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले कॉफी पाउडर 2 बड़े चम्मच ,दही और ½ चम्मच हल्दी को अच्छी तरह से मिला लीजिए |
उसके बाद चेहरे को साफ पानी से धोकर इस फेस पैक को चेहरे पर अच्छे से लगाएं और 10 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें |
उसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लीजिए |
इस फेस पैक को सप्ताह में 2 या 3 बार अवश्य लगाएं इससे आपकी त्वचा बहुत चमकने लगेगी |
कॉफी और दूध का फेस पैक
ग्लोइंग स्किन के लिए जितना कॉफी फायदेमंद है उतना ही दूध भी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है, क्योंकि दूध में लैक्टिक एसिड के साथ अन्य पोषक तत्व विटामिंस B भी है जो त्वचा को अंदर से निखारने में मदद करते हैं | वही कॉफी में पाए जाने वाला कैफ़ीन पदार्थ भी है, जो आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करने और आपके चेहरे की सभी अशुद्धियों को दूर करता है | त्वचा को सुंदर और चमकदार बनाए रखने के लिए कॉफी और दूध का फेस पैक लगाना बहुत आवश्यक है |
त्वचा के लिए कॉफी और दूध का उपयोग
सामग्री - 1 चम्मच - कॉफी पाउडर
1/2 चम्मच - कच्चा दूध
उपयोग - 1- कॉफी और दूध का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिलाकर उसका पेस्ट बना लीजिए |
2- उसके बाद चेहरे को किसी अच्छे साबुन या फेस वॉश से धोकर इस फेस पैक को अच्छी तरह से चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें , जिससे यह पेस्ट त्वचा के अंदर तक समा सके| |
3 - इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें |
4 - इस फेस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाएं इससे आपकी त्वचा में काफी सुधार नजर आएगा |
कॉफी और नींबू का फेस पैक
कॉफीअन्य घरेलू नुक्से में से एक है, जो त्त्वचा के लिए वरदान जैसी है | वही नींबू भी ग्लोइंग स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि नींबू में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है | जो त्वचा के डार्क सर्कल को जड़ से खत्म कर देता है | जबकि कॉफी चेहरे की सफाई और त्वचा की सभी अशुद्धियों को निकालकर चेहरे को एक अलग ही चमक देती है |
त्वचा के लिए कॉफी और नींबू का उपयोग
सामग्री - 1 चम्मच - कॉफी पाउडर
1 चम्मच - नींबू का रस
उपयोग - कॉफी का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच कॉफी पाउडर और नींबू के रस को अच्छी तरह से मिलाकर उसका पेस्ट बना लीजिए |
2 - इसके बाद साफ चेहरे पर इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक चेहरे को ऐसे ही रहने दें |
3 - इसके बाद चेहरे को धो लीजिए |
4 - चेहरे से डार्क सर्कल हटाने के लिए इस फेस पैक को हफ्ते में 1 बार जरूर लगाएं |
कॉफी और नारियल के तेल का फेस पैक
कॉफी और नारियल का फेस पैक लगाने से त्वचा से डार्क सर्कल जल्द ही खत्म हो जाते हैं क्योंकि नारियल के तेल में पाए जाने वाले गुण एंटीऑक्सीडेंट और फैटी एसिड की मात्रा से भरपूर होता है | जो त्वचा को अच्छे से मॉस्चराइज़र करता है ,और हमारी त्वचा को मुहांसों से छुटकारा और सूजन को कम करने में मदद करता है | नारियल का तेल हमारी त्वचा की सूर्य की किरणों से भी बचाता है , और त्वचा को युवा बनाए रखता है | नारियल का तेल एक शानदार हाइड्रेटिंग एजेंट के रूप में जाना जाता है |
त्वचा के लिए कॉफी और नारियल के तेल का उपयोग
सामग्री - 2 बड़े चम्मच - कॉफी पाउडर
1 चम्मच - नारियल का तेल
उपयोग - 1 - कॉफी और नारियल के तेल का फेस पैक बनाने के लिए दोनों सामग्री को एक साथ अच्छे से मिलाएं |
2 - इसके बाद साफ चेहरे पर फेस पैक को अच्छे तरीके से लगाएं और 15 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें |
3 - इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिए
4 - इस फेस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं |
चेहरे पर कॉफी लगाने के नुकसान
कॉफी एक बहुत ही लोकप्रिय पेय पदार्थ है, जो अपनी खुशबू से लोगों के मन को छू लेता है | वैसे तो कॉफी का प्रयोग पीने के लिए किया जाता है , पर अब कॉफी का उपयोग फेस मास्क के रूप में भी प्रयोग किया जाने लगा है | इसलिए माना जाता है कि कॉफी ग्लोइंग स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती है मगर कॉफी का मास्क सभी स्किन टाइप के लोगों के लिए अच्छा नहीं माना जा सकता है। क्योंकि स्किन कई प्रकार की होती हैं, इसलिए जरूरी नहीं है | जो कि रिजल्ट दूसरे के चेहरे पर दिखाई देता है , वही रिजल्ट हमारे चेहरे पर भी दिखाई दे | क्योंकि कॉफी के जितने फायदे होते हैं उसमें कुछ इसके साइड इफेक्ट भी होते हैं | इसलिए कॉफी के फेस पैक जानने के बाद कॉफी के साइड इफेक्ट के बारे में भी जानना बहुत आवश्यक है, आइए जानते हैं कि कॉफी के साइड इफेक्ट क्या क्या है |
चेहरे पर कॉफी के साइड इफेक्ट
यदि आपकी स्किन बहुत अधिक सेंसिटिव है, तो कॉफी फेस पैक को चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन लाल या स्किन में खुजली हो सकती है | इसलिए अधिक सेंसिटिव त्वचा वाले को कॉफी का प्रयोग नहीं करना चाहिए |
यदि आपके फेस पर बहुत ज्यादा पिंपल्स या मुहासे हैं, तो आपको ऐसे में आपको कॉपी मास्क का प्रयोग नहीं करना चाहिए | क्योंकि ऐसा करने से आपके पिंपल्स और भी ज्यादा हो सकते हैं ,इसलिए आपको इसका इस्तेमाल करने से बचना चाहिए |
फेस पर कॉफी के साथ नमक का प्रयोग भूल कर भी कभी मत करना, क्योंकि ऐसा करने से आपकी स्किन ओवर एक्सफोलिएट हो सकती है | कॉफी के साथ नमक को मिलाकर लगाने से त्वचा में ड्राई स्किन, खुजली, जलन ,घाव जैसी परेशानी की वजह बन सकती है |
People also ask
Q - 1 क्या कॉफी आपकी त्वचा को चमकदार बनाती है?
Ans - कॉफी एंटीऑक्सिडेंट और फैटी एसिड गुणों से भरपूर होते हैं ,जिनसे त्वचा को कई लाभ होते हैं।और ये हमारी त्वचा को एक चमकदार रूप देते हैं, और यह मृत कोशिकाओं को कम करता है | इस प्रकार त्वचा को एक चिकनी बनावट देता है।
Q - 2 ग्लोइंग स्किन के लिए कॉफी का इस्तेमाल कैसे करें ?
Ans - ग्लोइंग स्किन के लिए कॉफी का इस्तेमाल करने का सबसे आसान तरीका सबसे पहले दो चम्मच कॉफी पाउडर,एक चम्मच- शहद को लेकर दोनों चीजों को मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें | उसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर डार्क सर्कल वाली और मुहासे वाली जगह पर लगाएं | और 10 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें उसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिए |
Q - 3 चेहरे पर कॉफी में क्या मिलाकर लगाना चाहिए ?
Ans - चेहरे पर कॉफी में दही और हल्दी पाउडर को मिलाकर लगाएं | सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच कॉफी पाउडर, एक चम्मच दही और एक छोटी चम्मच हल्दी पाउडर डालकर मिलाएं.| अब इस मास्क को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें,.इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले |
Q - 4 चेहरे पर कॉफी लगाने के क्या नुकसान है ?
Ans - यदि आपकी स्किन बहुत अधिक सेंसिटिव है, तो कॉफी फेस पैक को चेहरे पर लगाने से आपकी स्किन लाल या स्किन में खुजली हो सकती है | अगर आपकी त्वचा पर ज्यादा पिंपल्स या मुहासे हैं, तो आपको ऐसे में आपको कॉपी मास्क का प्रयोग नहीं करना चाहिए | क्योंकि ऐसा करने से आपके पिंपल्स और भी ज्यादा हो सकते है |