इन 3 तरीकों से चेहरे पर बेसन लगाने से मिलेगा ,माधुरी दीक्षित की त्वचा जैसा निखार
ग्लोइंग स्किन पाना हर व्यक्ति की चाहत होती है पर आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में बढ़ते प्रदूषण ,धूल ,मिट्टी , तनाव और गलत खानपान की वजह से हमें स्किन से संबंधित बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है| जैसे मुहासे की समस्या, रूखी त्वचा , और ऑयली स्किन होना एक आम बात हो गई है | आपकी इन्हीं समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आज हम बेसन के 3 ऐसे जबरदस्त तरीकों के बारे में बताने वाले हैं | जिनका इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर काफी निखार आएगा | चेहरे पर बेसन लगाने से आपकी त्वचा बेदाग और चमकदार बनी रहती है त्वचा पर बेसन लगाना एक आम तरीका है ,पर बेसन को चेहरे पर कैसे लगाएं ये बहुत कम लोगों को ही पता होगा |
बेसन हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ हमारी त्वचा को चमकदार बनाने में भी बहुत सहायता करता है ,क्योंकि बेसन में प्रोटीन और आयरन की भरपूर मात्रा पाई जाती है | जो त्वचा की कोशिकाओं में तुरंत ऊर्जा प्रदान करने का काम करता है | इससे त्वचा में ब्लड सरकुलेशन बढ़ता है ,और त्वचा जवा दिखाई देती है आइए जानते हैं माधुरी दीक्षित जैसी ग्लोइंग त्वचा पाने के बारे में और चेहरे पर
बेसन लगाने के तीन जबरदस्त तरीके और बेसन के फायदे के बारे में —
|
स्किन पर ग्लो पाने के लिए बेसन के 3 जबरदस्त तरीके
शहद और बेसन
हल्दी और बेसन
बेसन और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
चेहरे पर बेसन लगाने के 5 फायदे
मुहांसों को कम करना
डेड सेल्स को निकालना
रूखी त्वचा को हाइड्रेट करता है
ब्लैकहेड्स को हटाना और ऑयली त्वचा को खत्म करना
चेहरे से झुर्रियों को कम करना
त्वचा की गंदगी को साफ करना
स्किन पर ग्लो पाने के लिए बेसन के 3 जबरदस्त तरीके
स्किन पर नेचुरल ग्लो पाने के लिए आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं | चेहरे पर बेसन लगाने से त्वचा से संबंधित सभी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है | आइए जानते हैं स्किन पर नेचुरल ग्लो पाने के लिए बेसन के 3 जबरदस्त तरीकों के बारे में—
तरीका- 1 शहद और बेसन
बेसन और शहद दोनों ही त्वचा पर निखार लाने के लिए प्रयोग किए जाते हैं | बेसन और शहद को चेहरे पर लगाने से डेड स्किन खत्म हो जाती है जिससे आपके चेहरे पर बहुत आता है ,और त्वचा मुलायम और खूबसूरत बनने लगती है | बेसन बेसन में बहुत से बहुत से एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो को अंदर से जो त्वचा को अंदर से चमकदार बनाने में सहायता करते हैं वही शहद में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण जो त्वचा अंदर से सफाई करते हैं और मुंहासे और ऑयली स्किन जैसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप शहद और बेसन का फेस पैक लगा सकते हैं, आइए जानते हैं शहद और बेसन का फेस पैक कैसे बनाया जाता है |
सामग्री - 2 चम्मच - बेसन
1 चम्मच - शहद
दही - आवश्यकतानुसार
चेहरे पर शहद और बेसन लगाने का तरीका
सबसे पहले बेसन और शहद को दही में अच्छी तरह से मिलाकर उसका पेस्ट बनाकर तैयार कर लीजिए |
उसके बाद चेहरे को धोकर ब्रश की मदद से इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं |
और 15-20 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें ताकि,ये फेस पैक त्वचा के अंदर तक समा सकें |
अब चेहरे को साफ पानी से धो ले |
इस फेस पैक का प्रयोग आप हफ्ते में 2-3 बार जरूर करें |
तरीका -2 हल्दी और बेसन
हल्दी और बेसन त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है क्योंकि हल्दी एक ऐसी औषधि मानी जाती है, जो त्वचा से दाग धब्बों को हटाकर त्वचा को कोमल और चमकदार बनाती है | हल्दी एक ऐसी शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट दवा है, जो त्वचा की खोई हुई चमक को वापिस लाने में मदद करती है | और त्वचा के कोलेजन के उत्पादन को भी बढ़ा देती है, जिससे त्वचा कोमल और चमकदार बनी रहती है | वहीं बेसन में भी ब्लीचिंग गुण होते हैं जो एक हल्के एक्सफोलिएट के रूप में काम कर सकता है ,और आपकी सख्त त्वचा भरवा देता है | हल्दी और बेसन का नियमित इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा हल्की हो सकती है ,और चेहरे पर माधुरी दीक्षित जैसा निखार आ सकता है |
सामग्री - 2 चम्मच - बेसन
एक चुटकी - हल्दी पाउडर
1 चम्मच - गुलाब जल
चेहरे पर हल्दी और बेसन लगाने का तरीका
हल्दी पाउडर को सबसे पहले बेसन और हल्दी पाउडर को डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिए |
अब इसमें गुलाब जल को मिलाकर इसका पेस्ट बना लीजिए |
साफ चेहरे पर इस फेस पैक को त्वचा पर एक समान रूप से लगाएं और 10-15 मिनट के बाद चेहरे को धो ले
इस पेस्ट को हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं इससे आपकी त्वचा जल्द ही ग्लो करने लगेगी |
तरीका - 3 बेसन और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी एक प्रकार की कॉस्मेटिक क्ले है, जो त्वचा से एस्ट्रा ऑयल और चेहरे की अशुद्धियों को सोख लेती है ये | आपके त्वचा के बंद रोम छिद्रों को खोलकर, त्वचा की अंदर से सफाई करती है| और त्वचा के रक्त परिसंचरण को बढ़ाकर त्वचा को एक नेचुरल निखार देता है |वही बेसन का इस्तेमाल करने से मुहासे जैसी समस्या और दाग धब्बों से छुटकारा पाया जा सकता है आइए जानते हैं कि बेसन और मुल्तानी का फेस पैक कैसे बनाया जाता है |
चेहरे पर बेसन और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
लगाने का तरीका
सामग्री - 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
1 छोटा चम्मच - बेसन
2 चम्मच - गुलाब जल
उपयोग
सबसे पहले एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी और को एक साथ अच्छे से मिक्स कर ले |
उसके बाद उसमें दो चम्मच गुलाब जल को मिलाकर उसका पेस्ट तैयार कर लीजिए |
इसके बाद इस पेस्ट को साफ चेहरे पर हल्के हाथ से लगाएं |
और 15 मिनट तक चेहरे पर ऐसे ही लगा रहने दें |
इसके बाद चेहरे को किसी अच्छे फेस वॉश या ठंडे पानी से चेहरे को धो ले |
इस पेस्ट को हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं |
चेहरे पर बेसन लगाने के 5 अनोखे फायदे
आजकल धूल मिट्टी और प्रदूषण बहुत बढ़ गया है , जिसका सीधा असर हमारे त्वचा पर पड़ता है | जिसकी वजह से हमारी त्वचा सुस्त और बेजान दिखाई देती हैं | प्रदूषण का प्रभाव हमारे चेहरे पर भी पड़ता है जिससे हमारे चेहरे की चमक चली जाती है और चेहरे पर पिंपल जैसी अनेक समस्याएं होने लगती हैं | पर बेसन का फेस पैक लगाने से आप इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं | बेसन न चेहरे पर ग्लो लाता है, बल्कि बालों की हेल्दी के लिए भी फायदेमंद होता है | इसके साथ ही साथ बेसन को चेहरे पर लगाने के बहुत से फायदे होते हैं | आइए जानते हैं ,चेहरे पर बेसन लगाने के क्या क्या फायदे हैं .
- मुहांसों को कम करना
चेहरे पर बेसन लगाने से मुहासे की समस्या दूर होती है | क्योंकि के एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को साफ रखने में मदद करते हैं जो त्वचा के अंदर तक जाकर पिंपल के पिंपल्स के दाग धब्बों को जड़ से खत्म करके चेहरे को सुंदर ओर चमकदार बनाएं रखता हैं |
डेड सेल्स को निकालना
ऑयली स्किन वालों के लिए फायदेमंद
से एस्ट्रा ऑयल को निकालने का काम करते हैं | और यह त्वचा ऑयली स्किन वालों के लिए बेसन बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि बेसन में पाए जाने वाले ब्लीचिंग गुण चेहरेकी प्राकृतिक नमी को छीने बिना ही एस्ट्रा ऑयल को हटा देता है, जिससे स्किन मुलायम हो जाती है। और त्वचा पर अधिक ग्लो दिखाई देने लगता है |
रूखी त्वचा को हाइड्रेट करता है
बेसन रूखी त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करता है | अक्सर सर्दियों के मौसम में हमारी त्वचा रूखी हो जाती है जिसकी वजह से त्वचा एक पपड़ी की तरह फटी हुई दिखाई देती है | ऐसे में आप बेसन का फेस पैक लगा सकते हैं जिससे आपकी त्वचा का रूखापन खत्म हो सकता है, बेसन त्वचा के अंदर तक सफाई करके त्वचा को निरोग और मुलायम बनाए रखता है |
ब्लैकहेड्स को हटाना
बेसन त्वचा पर होने वाले ब्लैकहेड्स को जड़ से खत्म करता है , क्योंकि बेसन में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट गुण जो त्वचा से पिंपल्स के दाग, झुर्रियां को खत्म करके ,त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाने में मदद करता है |
त्वचा की गंदगी को साफ करें
बेसन में ब्लीचिंग गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा से सभी अशुद्धियों को निकालकर त्वचा को सुंदर और चमकदार बनाने में मदद करता है | बेसन फेस पैक का नियमित उपयोग करने से त्वचा की गंदगी, विषाक्त पदार्थों और अन्य अशुद्धियों से छुटकारा मिलता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल तत्व स्किन फंगस आदि से भी बचाते हैं।
People also ask :
Q- 1 बेसन से चेहरे पर ग्लो कैसे लाएं ?
Ans- हल्दी और बेसन को मिलाकर लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है | इसके लिए दो चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी पाउडर, एक चम्मच गुलाब जल को एक कटोरी में अच्छे से मिलाकर उसका पेस्ट तैयार कर लें, उसके बाद चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं |और 15 मिनट के बाद चेहरे को धो लें | इससे आपके चेहरे पर जल्दी ही ग्लो आ जाएगा |
Q-2 बेसन को चेहरे पर कितनी बार लगाना चाहिए ?
Ans- बेसन और हल्दी को 15 मिनट तक लगाएं, उसके बाद चेहरे को धो लें | हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक को लगाया जा सकता है |
Q- 3 क्या बेसन त्वचा को गोरा करता है ?
Ans- बेसन एक फेशियल की तरह काम करता है जो त्वचा की अंदर से सभी अशुद्धियों को निकालकर त्वचा को गोरा करता है, वही हल्दी भी चाचा को चमकदार बनाने में मदद करती है इसलिए बेसन और हल्दी का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा गोरी होती है |