पिंपल्स की छुट्टी करने के लिए आजमाएं ये 5 तरीके, 2 दिन में दिखेगा असर
आज के समय में हर किसी के चेहरे पर पिंपल होना एक आम बात है , पर पिंपल के बाद छुटे हुए निशान से लोग काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं | और बहुत कोशिश के बाद भी पिंपल के दाग चेहरे पर ही जाते हैं | ऐसे में आपको किसी पार्टी या सेलिब्रेशन में जाना हो, तो आप इन निशानों की वजह से अपने आप पर शर्म महसूस करते हो |
ऐसे में आप इन पिंपल्स के दाग को हटाने के लिए किसी पिंपल्स की क्रीम का प्रयोग करते हो , इन क्रीम से पिंपल्स तो खत्म हो जाते हैं पर इन इस क्रीम का असर पर त्वचा पर बुरा प्रभाव पड़ता है | जिसकी वजह से आपकी त्वचा पर कालापन दिखाई देने लगता है ,ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों का प्रयोग कर सकते हैं | जिससे आपके पिंपल्स के दाग चुटकियों में खत्म हो सकते हैं | इसलिए हम इस लेख में पांच ऐसे तरीकों के बारे में बारे में बताने वाले हैं जो पिंपल्स को जड़ से खत्म करके और पिंपल्स के दाग को भी जड़ से खत्म कर देते हैं आइए जानते हैं की पिंपल के दाग कैसे हटाए जाएं |
चेहरे पर पिंपल्स के छूटे हुए दाग को ऐसे हटाए |
पिंपल्स की जड़ से छुट्टी करने के लिए 5 बेस्ट तरीके और चेहरे पर उपयोग करने का तरीका |
1- एलोवेरा
2- नींबू और शहद
3- हल्दी और गुलाब जल
4- टमाटर
5- संतरे का छिलका
चेहरे से पिंपल्स के दाग को कैसे हटाए
चेहरे पर पिंपल्स होना एक आम बात है ,पर पिंपल्स के छूटे हुए निशानों को हटाना काफी ज्यादा मुश्किल है |माना जाता है ,कि ये पिंपल्स हार्मोनल बदलाव ,ऑइली स्किन , ब्यूटी प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल करने से होते हैं | जो शरीर में मौजूद टॉक्सिंस, धूल ,मिट्टी ,प्रदूषण के कारण चेहरे पर पिंपल्स हो जाते हैं | पिंपल्स तो दो-तीन दिन में खत्म हो जाते हैं पर कुछ पिंपल्स त्वचा पर अपनी निशानी छोड़ जाते हैं |
इन छुटे हुए पिंपल्स के दाग को हाइपरपिंग मेटेसन कहा जाता है | इसकी वजह है मेलानिन का अधिक उत्पादन , मेलेनिन वह पिगमेंट है ,जो स्किन और बालों को रंग प्रदान करने में सहायता करते हैं | इसलिए मेलेनिन के अधिक उत्पादन से स्किन पर दाग धब्बे बन जाते हैं |
चेहरे से पिंपल्स के छूटे हुए दागो को जड़ से खत्म करने के लिए और तुम आए उपाय तरीके जल्द ही दिखेगा आइए जानते हैं इन 5 तरीकों के बारे में |
पिंपल्स की छुट्टी करने के लिए लिए 5 जबरदस्त तरीके
चेहरे से पिंपल्स की छुट्टी करने के लिए पांच ये जबरदस्त तरीके जरूर अपनाएं क्योंकि इन्हें अपनाने से आपकी त्वचा पर होने वाले पिंपल्स और पिंपल्स के छुटे हुए दागों को जड़ से खत्म कर देंगे | और आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार सुंदर दिखाई देने लगेगी |
1- एलोवेरा
चेहरे से पिंपल्स की छुट्टी करने के लिए एलोवेरा एक नेचुरल औषधि है, जो स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ आपके चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल भी निकाल देता है | एलोवेरा के उपयोग से चेहरे से बहुत पुराने दाग -धब्बे और झुर्रियां दूर करता है, और चेहरे को चमकदार और खूबसूरत बनाए रखता है |
एलोवेरा को लगाने का तरीका
सामग्री - 1चम्मच - एलोवेरा जेल
1चम्मच - विटामिन ई कैप्सूल ऑप्शनल
उपयोग
सबसेपहले एलोवेरा के पत्ते को बीच से काटकर ताजा जेल निकाल ले |
इसके बाद इसमें अच्छी तरह से विटामिन ई कैप्सूल का तेल मिक्स करें और दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें |
अब इस पेस्ट को चेहरे पर हल्के हाथ से लगाएं ,और 15-20 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें, ताकि ये पेस्ट त्वचा के अंदर तक समा सकें |
इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें|
एलोवेरा को रात को सोते समय लगाएं और एलोवेरा को हफ्ते में 3-4 अवश्य लगाएं |
एलोवेरा का उपयोग आप रोजाना भी कर सकते हो |
नींबू और शहद का फेस पैक
वैसे तो पिंपल्स को हटाने के लिए बहुत से उपाय हैं ,पर पिंपल्स के बाद के छूटे हुए दाग हटाने का सबसे बेस्ट तरीका नींबू और शहद का फेस पैक है | जो पिंपल्स के दाग को हटाने के लिए अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है| क्योंकि नींबू को विटामिन सी का अच्छा स्रोत माना जाता है जो पुराने से पुराने दाग- धब्बों को दूर करने में मदद करता है | इसके साथ ही शहद स्किन को मुलायम और चमकदार बनाने की में सहायता करता है ,और त्वचा को अंदर से मॉस्चराइज़र करता है |
नींबू और शहद का फेस पैक लगाने का तरीका
सामग्री - 1चम्मच - शहद
1 चम्मच - नींबू का रस
उपयोग
सबसे पहले नींबू के रस को निकाल ले ,उसके बाद नींबू के रस में शहद को अच्छी तरह से मिलाकर उसका मिश्रण तैयार कर ले |
अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं ,और 15-20 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें |
उसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें |
इस फेस पैक को हफ्ते में 2-3 बार जरूर लगाएं इससे आपके में त्वचा में काफी सुधार दिखाई देगा |
हल्दी और गुलाब जल
पिंपल्स की छुट्टी करने के लिए हल्दी और गुलाब जल बहुत फायदेमंद होते हैं | क्योंकि हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट एंटी-इन्फ्लेमेटरी व एंटीसेप्टिक गुण होते हैं ,जो पिंपल के छूटे हुए दाग धब्बों को जड़ से खत्म करने में मदद करती है | और त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाए रखती है | हल्दी में बहुत से गुण एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं , जो त्वचा के अंदर तक जाकर पिंपल्स के दाग को जड़ से खत्म करते हैं | वही गुलाबजल भी त्वचा से संबंधित सभी समस्याओं को दूर करने के लिए जाना जाता है और त्वचा को सुंदर और चमकदार बनाएं रखता है |
हल्दी और गुलाब जल को लगाने का तरीका
सामग्री - 1 चम्मच - हल्दी पाउडर
2 चम्मच - गुलाब जल
उपयोग
सबसे पहले हल्दी और गुलाब जल को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए |
इसके बाद इस पेस्ट को हल्के हाथ से चेहरे पर लगाएं |
15 -20 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दे ताकि पेस्ट त्वचा के अंदर अच्छी तरह से समा सकें |
इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो ले |
इस फेस पैक को हफ्ते में एक या दो बार लगाएं |
टमाटर
जब बात हेल्दी और बेदाग त्वचा की बात आती है,तो टमाटर सबसे बेस्ट तरीका हो सकता है | क्योंकि टमाटर में विटामिन ए और विटामिन सी की प्रचुर मात्रा पाई जाती हैं जो त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने में बनाए रखते हैं | टमाटर का उपयोग करने से मुहासे जैसी समस्या और दाग धब्बे की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है | टमाटर न सिर्फ ऑयलीनेस को कम करता है बल्कि आपकी त्वचा को साफ और टाइट भी करता है |
टमाटर को चेहरे पर लगाने का तरीका
सामग्री - आधा टमाटर
2 चम्मच - दही
उपयोग
सबसे पहले टमाटर को काटकर इसका गूदा निकाल ले |
अब इसमें दही को अच्छी तरह से मिलाकर इसका पेस्ट बना लीजिए |
इसके बाद साफ चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं |
और 15-20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें |
इस पेस्ट को हफ्ते में दो या तीन वार जरूर लगाएं इससे आपकी चर्चा में काफी सुधार होगा
संतरे का छिलका
संतरा न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है ,बल्कि हमारी त्वचा के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है, क्योंकि संतरे में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो आपको आपके त्वचा से मुहासे ,बेजान त्वचा और पिंपल के दाग धब्बों से छुटकारा पाने मैं आपकी काफी मदद कर सकता है |
संतरे के छिलके को चेहरे पर लगाने का तरीका
सामग्री - 1 चम्मच - संतरे के छिलके का पाउडर
1चम्मच - नारियल का तेल
1 चम्मच - मिल्क क्रीम
उपयोग
सबसे पहले सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना ले |
इसके बाद चेहरे को धो कर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और हल प्यार से चेहरे की मसाज करें |
15-20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें |
इस पेस्ट को हफ्ते में 2-3 बार लगाएं |
People also ask :
Q- 1 पिंपल्स के लिए एलोवेरा को कैसे लगाएं ?
Ans - चेहरे से पिंपल्स को हटाने के लिए एलोवेरा जेल में विटामिन -ई कैप्सूल को मिक्स करके ,चेहरे पर हल्के हाथ से लगाएं, और 15-20 मिनट के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें | उसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें,इससे आपके चेहरे के पिंपल जल्दी ही ठीक हो जाएंगे और चेहरे पर अच्छा निखार आएगा |
Q- 2 टमाटर से पिंपल के निशान कैसे हटाए ?
Ans - चेहरे से पिंपल्स के दाग को हटाने के लिए एक कटोरी में टमाटर का गूदा निकाल लें |उसके बाद इसमें दो चम्मच दही को अच्छी तरह से मिलाकर इसका पेस्ट बना लीजिए | अब साफ चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं , और 15-20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें | इससे आपके पिंपल्स के दाग जल्दी ही खत्म हो जाएंगे |
Q-3 गुलाब जल और हल्दी लगाने से चेहरे पर क्या होता है?
Ans - हल्दी और गुलाब जल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। क्योंकि हल्दी औषधीय तत्वों से भरपूर होती है, जिसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद रहते हैं,जो पिंपल्स के दाग और मुंहासे जैसे समस्या से छुटकारा दिला कर ,त्वचा को सुंदर और चमकदार बनाने में मदद करते हैं |